उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, धूल भरी आंधी और भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है. यहां भारी बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है.
देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग, देहरादून के डायरेक्टर बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. साथ ही आंधी-तूफान और भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार में मौसम बिगड़ने के आसार हैं. मौसम बिगड़ने पर हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर के पार भी पहुंच सकती है. नुकसान के मद्देनजर मौसम विभाग ने प्रशासन को एहतियात बरतने की सलाह दी है. फिलहाल, लोगों को सचेत रहने को कहा गया है.
पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली और उत्तरी भारत में धूल का गुबार देखा जा रहा है. इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी समस्या हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 से 72 घंटो के लिए मौसम का हाल यही बना रहेगा. हवा का दबाव कम हो जाने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है. जब तक बारिश नहीं होती है तब तक धूल का गुबार छंटने वाला नहीं है.