बीजेपी-कांग्रेस में बगावत, उत्तराखंड निकाय चुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान होते ही बागियों ने दिखाए तेवर
Uttarakhand Nagar Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों में बागियों के चुनावी मैदान में उतरने के ऐलान ने दोनों पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं.
Uttarakhand Nagar Nikay Chunav 2025: उत्तखंड में नगर निकाय चुनाव में तारीखों से लेकर प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है. लेकिन कई जगहों पर टिकट न मिलने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेता बगावती तेवर दिखा रहे हैं. जो पार्टी के लिए सिरदर्दी बढ़ाता हुआ दिख रहा है. जसपुर में जहां कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदवार को लेकर नाराजगी और टिकट फरोख्त का आरोप लगाया है तो बीजेपी के अंदरखाने भी कई जगहों पर ऐसा ही हाल दिख रहा है.
जसपुर में कांग्रेस में बगावत
जसपुर नगर पालिका पद पर तीन बार आसीन रहे मोहम्मद उमर सिद्दीकी के निधन के बाद कांग्रेस ने उनके बेटे मोहम्मद अनीस अहमद उर्फ रूबी ने अपनी दावेदारी की थी. पार्टी ने जसपुर के अन्य युवक को अपनी पार्टी का दावेदार बनाते हुए विश्वास जताते हुए भरोसा करते हुए मोहम्मद आबिद नूरी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. जिस पर तीन बार अध्यक्ष रह चुके मोहम्मद उमर सिद्दीकी के बेटे रुबी और उनके समर्थकों ने टिकट न होने पर पूर्व अध्यक्ष रहे मोहम्मद उमर सिद्दीकी के घर इकट्ठा हुए.
निर्दलीय ताल ठोकेंगे तीन बार के अध्यक्ष
जिस पर तीन बार अध्यक्ष रह चुके मोहम्मद उमर सिद्दीकी के पुत्र मोहम्मद अनीस उर्फ रुबी व उनके समर्थकों ने टिकट न होने पर पूर्व अध्यक्ष रहे मोहम्मद उमर सिद्दीकी के निवास पर इकट्ठा हुए. जसपुर से कांग्रेसी विधायक आदेश सिंह चौहान पर नाराजगी जाहिर करते हुए टिकट की खरीद फरोख्त के भी आरोप लगाए. साथ ही पार्टी से बगावती सुर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्णय लेते हुए अपनी ताल ठोक दी है.
टिकट न मिलने से बीजेपी नेता खफा
वहीं बीजेपी में भी बगावत के सुर उभरते दिखे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिले में दो बीजेपी नेताओं ने अपने समर्थकों संग पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं उत्तरकाशी में नगर पालिका बाड़ाहाट से टिकट न मिलने पर पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी की है. यही नहीं बड़कोट से लेकर पौड़ी तक बीजेपी नेता टिकट न मिलने से खफा दिख रहे हैं.
कांग्रेस नेतृत्व का क्या कहना?
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सभी नेताओं को खुश नहीं किया जा सकता है. पार्टी नेताओं ने टिकट बंटवारें में प्रक्रिया का पालन किया है. कार्यकर्ता एकजुट और ध्यान बनाकर रखें. यानी बागी नेताओं को मनाने के लिए दोनों बीजेपी-कांग्रेस दोनों के संगठन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.
नामांकन का आज आखिरी दिन
प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है ऐसे में भाजपा के सभी प्रत्याशी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. भाजपा ने दावा किया है कि निकाय चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता खजान दास का कहना है कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं में उत्साह है, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंच रहे हैं. ऐसे में भाजपा निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी और जीत हासिल करेगी.
23 जनवरी को होगा चुनाव
उत्तराखंड में 11 नगर निगम, 43 नगर परिषद और 46 नगर पंचायतों सहित 100 स्थानीय निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने हैं. मतदान मतपत्र से होगा और परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. वर्तमान में, भाजपा उत्तराखंड के नगर निकायों में प्रमुख पार्टी है. राज्य में कुल 30,83,500 मतदाता हैं, जिनमें से 14,93,519 महिलाएं, 15,89,467 पुरुष और 514 अन्य हैं.
यह भी पढ़ें - बीजेपी ने 6 नगर निगम की प्रत्याशियों की जारी की सूची, हरिद्वार से श्रीमति किरन जैसल, अल्मोड़ा और श्री अजय वर्मा
यह भी पढ़ें - श्रीनगर-काशीपुर से लेकर हल्द्वानी तक कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, देखें नगर निगम उम्मीदवारों की लिस्ट