हरेन्द्र नेगी/रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ का अब हर दिन गाय के दूध से अभिषेक किया जायेगा. इसके लिए केदारनाथ समाज सेवा ने स्थानीय पशुपालक को एक दुधारू गाय भेंट की है, जो सुबह का दूध तुंगनाथ धाम पहुंचाकर तीर्थ पुरोहित एवं वेदपाठियां को सौंपेगा और फिर पुजारियों की ओर से भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग का दूध से अभिषेक किया जायेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना महामारी के चलते नहीं हो रहा था गाय के दूध से अभिषेक
बता दें कि कोरोना महामारी से पहले भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के बाद स्थानीय श्रद्धालुओं, तीर्थ पुरोहित समाज, व्यापारियों तथा देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारियों का निरन्तर तुंगनाथ धाम में आवागमन जारी रहता था, जिससे समय-समय पर भगवान तुंगनाथ का गाय के दूध से जलाभिषेक होता रहता था. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को स्थगित करने से तुंगनाथ धाम में स्थानीय श्रद्धालुओं का आवागमन न होने से भगवान तुंगनाथ का गाय के दूध से अभिषेक नहीं हो पा रहा था.


केदारनाथ समाज सेवा की ओर से गाय की व्यवस्था 
ऐसे में केदारनाथ समाज सेवा की ओर से गाय की व्यवस्था करवाई गई है, जिससे अब भगवान तुंगनाथ का प्रतिदिन गाय के दूध से जलाभिषेक होता रहेगा. केदारनाथ समाज सेवा ने स्थानीय पशुपालक को गाय भेंट की है और पशुपालक द्वारा प्रतिदिन मखमली बुग्यालों से सुबह के समय गाय का दूध तुंगनाथ धाम पहुंचाकर तीर्थ पुरोहित एवं वेदपाठियों को दिया जायेगा और उनकी ओर से भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग पर प्रतिदिन गाय के दूध से जलाभिषेक किया जायेगा.


तीसरी लहर की आशंका के बीच केजीएमयू ने शुरू की तैयारियां, बढ़ाए जाएंगे ऑक्सीजन वाले बेड


दुधारू गाय विधि-विधान से संकल्प कर सौंपी गई
केदारनाथ समाज सेवा के अध्यक्ष राज शेखर लिंग ने बताया कि चोपता के बुग्यालों में प्रवास कर रहे बरंगाली के पशुपालक लखपत सिंह राणा को दुधारू गाय विधि-विधान से संकल्प कर सौंप दी गई है. 


हर दिन होगा बाबा तुंगनाथ का अभिषेक
पशुपालक लखपत सिंह राणा ने बताया कि अभी वे चोपता के नजदीकी बुग्यालों में प्रवास कर रहे हैं और बरसात शुरू होने पर वे भी धीरे-धीरे तुंगनाथ धाम के आस-पास के बुग्यालों की ओर रूख करेंगे. वे हर दिन गाय का दूध निकालकर तुंगनाथ धाम पहुंचा दिया करेंगे, जिससे बाबा तुंगनाथ का अभिषेक किया जा सके. साथ ही चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं को भी दूध उपलब्ध करवाया जायेगा.


30 जून तक बुक किए गए लर्निंग डीएल के सभी स्लॉट निरस्त, आवेदकों को करना होगा ये काम


WATCH LIVE TV