पौड़ी के शिक्षकों में कोरोना विस्फोट! एक साथ 80 टीचर पाए गए कोविड पॉजिटिव
सीईओ मदन सिंह रावत ने जानकारी दी कि संबंधित स्कूलों को सुरक्षा को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि 5 दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं.
पौड़ी: उत्तराखंड में कुछ दिनों पहले ही स्कूल खुले थे कि कोरोना ने अपना कहर दिखाना फिर शुरू कर दिया. राज्य के पौड़ी में 80 टीचर के एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप मच गया है. चार ब्लॉक के सभी स्कूल पांच दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं. जानकारी मिली है कि इन सभी टीचर ने स्रूल खुलने के ठीक पहले कोविड टेस्ट कराया था, जबकि मैनेजमेंट का निर्देश था कि टेस्ट पहले ही करवा लिए जाएं. इसके अलावा एक एंप्लॉयी के कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक ऑफिस को भी 3 दिनों के लिए बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें; आ गया आपके फोन को 5G डेटा देने वाला ड्रोन, अब जगह-जगह टावर लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
टीचर के संक्रमित होने की वजह से स्कूल बंद
राज्य में इन दिनों कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. बीते गुरुवार पौड़ी में ही 80 टीचर कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इस वजह से जिले के ब्लॉक खिर्सू में 19, पौड़ी में 24, कोट और पाबौ में 20-20 और कल्जीखाल ब्लाक में 1 स्कूल पांच दिनों के लिए बंद किए गए हैं.
सुरक्षा के लिए किए गए बंद
सीईओ मदन सिंह रावत ने जानकारी दी कि संबंधित स्कूलों को सुरक्षा को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि 5 दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे. वहीं अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा एसपी खाली ने बताया कि कार्यालय में गत दिनों कोविड 19 की जांच की गई, जिसमें एक कार्मिक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इसलिए ऑफिस भी 3 दिन के लिए बंद है. साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं.
WATCH LIVE TV