उत्तराखंड: BJP प्रदेश अध्यक्ष शिवभक्ति में भूल गए हरिद्वार का Lockdown, अब विपक्ष के निशाने पर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand714557

उत्तराखंड: BJP प्रदेश अध्यक्ष शिवभक्ति में भूल गए हरिद्वार का Lockdown, अब विपक्ष के निशाने पर

 उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ने हरिद्वार में जलाभिषेक और पूजा-पाठ करते दिखाई दिए. जिसके बाद विपक्ष ने इस मुद्दे पर BJP को आड़े हाथों ले लिया है.

जलाभिषेक करते हुए बंशीधर भगत

हरिद्वार: उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत भी हरिद्वार में महादेव की पूजा कर विवादों में घिर गए हैं. राज्य सरकार की तरफ से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये सावन की शिवरात्रि पर हरिद्वार में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सभी मंदिरों को बंद करने का निर्देश दिया गया. इसी बीच उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ने हरिद्वार में जलाभिषेक और पूजा-पाठ करते दिखाई दिए. जिसके बाद विपक्ष ने इस मुद्दे पर BJP को आड़े हाथों ले लिया है. सावन की शिवरात्रि में भक्त मंदिर में जाकर जलाभिषेक और पूजा पाठ न करें इसके लिए निर्देश भी जारी किए गए और मंदिरों के बाहर इसको लेकर बाकायदा नोटिस भी चस्पा किए गए. 

कांग्रेस ने सरकार से पूछा,'सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती'
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सरकार ने जो भी नियम बनाये हैं वो BJP पार्टी के नेताओं पर लागू नहीं होते. कांग्रेस नेताओं पर सरकार लगातार मुकदमे दर्ज करती रही है, लेकिन BJP नेता लगातार नियमों का उल्लघंन करते जा रहे हैं.

इसे भी पढ़िए: उत्तराखंड: पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बादल फटा, 3 की मौत, 9 लापता

बंशीधर भगत ने दी सफाई 
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बंशी धर भगत ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने विरोध प्रदर्शनों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा. इसलिए उनके ऊपर मुकदमे दर्ज किए गए. जबकि हरिद्वार में जो उन्होंने पूजा-पाठ की है उसमें मंदिर परिसर में सिर्फ 3 लोग ही मौजूद थे और सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया.

कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे दर्ज कर चुकी है सरकार
उत्तराखंड कांग्रेस में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में शहर भर में प्रदर्शन किए. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ भी प्रदर्शन करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ. ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि BJP नेताओं पर नियम नहीं लागू होते क्या?

WATCH LIVE TV

Trending news