देहरादून: कोरोना वायरस की वजह से टल गईं प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं अब पूरी कराई जाएंगी. सीएम त्रिवेंद्र रावत के निर्देश के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 20 जून शुरू होंगी और 25 जून समाप्त होंगी. उत्तराखंड सरकार की कोशिश है कि बची हुई परीक्षाएं जल्दी संपन्न हो जाएं और अगला सत्र समय से शुरू हो सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


15 दिन के भीतर जारी होंगे रिजल्ट
सरकार इस कोशिश में है कि 20-25 जून के बीच परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएं और परीक्षा का परिणाम अगले 15 दिन के अंदर दे दिया जाए. सरकार की कोशिश है कि अगला सत्र 1 अगस्त से शुरू हो जाए ताकि पढ़ाई का ज्यादा नुकसान न हो.


इसे भी पढ़िए : देहरादून जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, राजधानी में इन 2 दिनों में दुकानें खुलीं तो खैर नहीं 


त्रिवेंद्र सरकार ने दिए निर्देश
सरकार की ओर से शिक्षा सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड की परीक्षाओं को जल्द से जल्द संपन्न कराने के बाद अगले सत्र की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएं. प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के कई विषयों के पेपर अभी होने बाकी हैं. इसको लेकर सरकार प्लान तैयार कर रही है.


WATCH LIVE TV