आगरा: ताजनगरी आगरा (Agra) एक महिला ने शादी के चार साल बाद परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई है. इस महिला का कहना है कि उसके ससुराल के घर में भूत हैं. वह वहां पर नहीं रह सकती. पति अपने परिवार के बाकी सदस्यों को छोड़कर नहीं जाना चाहता है.  महिला ने पति, सास, ननद और जेठ पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया. महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में प्रार्थना पत्र दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष को काउंसलिंग के लिए बुलाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है पूरा मामला
ये मामला धूलियागंज (Dhuliaganj) के एक परिवार का है. जहां पर दंपती के एक बेटा भी है. जिसकी शादी को चार साल हो चुके हैं. उसका विवाह नवंबर 2018 में हुआ था. बेटे की शादी के कुछ समय तक सब ठीक चल रहा था. सभी लोग साथ रहते हैं. इस बारे में पति का कहना है कि पत्नी का व्यवहार कुछ बदल गया है. कुछ दिनों से घर में हर बात पर झगड़ा करने लगी है. पत्नी का कुछ और ही कहना है. विवाहिता ने कहा कि वह इस घर में नहीं रहना चाहती है.  पत्नी ने कहा कि इस घर में भूत हैं.  वह मुझे परेशान करता है. पति का कहना है कि लाख समझाने की कोशिश की लेकिन पत्नी ने बात नहीं मानी. वह ससुराल में झगड़ा कर मायके चली गई.  पति का कहना है कि पत्नी नया घर खरीदने की कह रही है. पति ने उसको बताया की उसकी स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि वो नया मकान खरीद सके.


Uttarakhand Weather Update: देवभूमि में आफत का Alert, सभी जिलों के लिए 25 जुलाई तक भारी बारिश की टेंशन, येलो अलर्ट जारी


ससुराल जाने को राजी नहीं
उधर परामर्श केंद्र के काउंसलर ने बताया कि महिला का कहना है कि वह उस घर में नहीं रहेगी.  बातचीत में पता चला कि परास्नातक है और वह किसी भी तरह से ससुराल जाने को राजी नहीं थी. उच्च शिक्षित विवाहिता द्वारा भूत की बात करने पर काउंसलर हैरान थे.


पति पर नया मकान खरीदने का दबाव
बता दें कि  पति का खुद का कारोबार है. वहीं पति का कहना है कि भूत का बहाना बनाकर पत्नी नया मकान खरीदने के लिए दबाव बना रही है. परामर्श केंद्र में पति ने बताया कि वह किराए का मकान ले सकता है पर पत्नी इसके लिए राजी नहीं है. 


हम भूत को भगा देंगे
परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान विवाहित ने कहा कि उसको डर लग रहा है, वह सहमी हुई थी. परामर्श केंद्र के काउंसलर जब  इसकी तह तक गए तो विवाहिता बोली ससुराल नहीं जाउंगी, वहां पर भूत है. इस पर पुलिस ने कहा कि तुम पति से सुलह करो, हम भूत को भगा देंगे.


Sachin-Seema Love Story: 10 हजार पाने वाला सचिन कैसे पालेगा चार बच्चे, सीमा हैदर ने बनाया परिवार चलाने का प्लान


WATCH: सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने हाथ जोड़कर सरकार से की मार्मिक अपील, वीडियो आया सामने