देहरादून: तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर (Kannu) में बुधवार को सेना का हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) का शिकार हो गया है. हेलिकॉप्टर में सीडीएस विपिन रावत ( CDS Bipin Rawat) समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. माना जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हादसे में सीडीएस विपिन रावत सुरक्षित हैं और उनको अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है, हालांकि उनकी स्थिति क्या है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे के समय हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. इंडियन एयरफोर्स ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटनास्थल से 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल (9 दिसंबर) बयान देंगे. जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह हादसे की जगह पर जाने के लिए रवाना हो गए हैं.


ये हो सकती ही वजह!
हेलिकॉप्टर क्रैश होने के कारणों को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि शायद खराब मौसम और बादल की वजह से हेलिकॉप्टर के पायलट सही तरीके से अनुमान लगाने से चूक गए और यह बड़ा हादसा हो गया. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हादसा किन वजहों से हुआ. जानकारी के मुताबिक जहां हादसा हुआ वो इलाका बहुत ही घना है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि बताया जा रहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे. तभी एयरफोर्स का एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगली इलाके में क्रैश कर गया. ऐसा बताया जा रहा है कि तीन लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है.


हेलिकॉप्टर में ये लोग थे सवार (लिस्ट)


1. जनरल बिपिन रावत


2. मधुलिका रावत


3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर


4. ले. क. हरजिंदर सिंह


5. नायक गुरसेवक सिंह


6. नायक. जितेंद्र कुमार


7. लांस नायक विवेक कुमार


8. लांस नायक बी. साई तेजा


9. हवलदार सतपाल


​क्‍या हो सकती है वजह?


पहले भी हुआ था हेलिकॉप्टर क्रैश 


आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत एक बार पहले भी हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो चुके हैं. 3 फरवरी 2015 को उनका चीता हेलिकॉप्टर नागालैंड के दीमापुर में क्रैश हुआ था. उस समय बिपिन रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे.


हेलिकॉप्टर क्रैश में ताजा जानकारी, सुरक्षित हैं CDS विपिन रावत, अब तक 5 शव बरामद


यहां पर हुआ हादसा


ये हादसा तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच में हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत सेना के कई बड़े अधिकारी सवार थे. ऐसी भी जानकारी सामने आ रही थी कि रावत की पत्नी भी इसमें सवार थीं. ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. 



वायु सेना ने दिए जांच के आदेश


भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करके बताया कि 'इंडियन एयर फोर्स का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.'अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ....


मिशन यूपी के लिए बीजेपी का 'रथयात्रा' प्‍लान, वोटर्स तक पहुंचने के लिए पार्टी निकालेगी 6 रथ यात्रा, CM योगी भी होंगे शामिल  


WATCH LIVE TV