मुसीबत में अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, इस एप में पैनिक बटन दबाते ही मदद के लिए पहुंचेंगे होमगार्ड!
Drut App: मुसीबत में फंसने पर लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब एक क्लिक पर लोगों को फौरन मदद मिलेगी. उत्तराखंड में लोगों की मदद के लिए द्रुत एप (Drut App) लांच किया गया है. जानिए इसकी खास बातें.
Drut App: लोगों को सहायता के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब एक क्लिक पर उनको फौरन मदद दिलाने का काम किया जाएगा. उत्तराखंड में लोगों की मदद के लिए द्रुत एप (Drut App) लांच किया गया है. मोबाइल में मौजूद द्रुत एप में पैनिक बटन दबाते ही नजदीकी तीन होमगार्ड मदद के लिए पहुंच जाएंगे. होमगार्ड्स को द्रुत एप की जानकारी दी गई. पिथौरागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में होमगार्ड के जिला कमाडेंट रवींद्र प्रसाद ने होमगार्ड को द्रुत एप के बारे में जानकारी दी.
इमरजेंसी में मिलेगी तुरंत मदद
उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा, पर्यटक और वृद्धों की सुरक्षा के साथी ही आपातकाल के दौरान त्वरित सुरक्षा देने के लिए द्रुत एप (Drut App) लांच किया गया है. इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप में पैनिक बटन दबाते ही तीन होमगार्ड मदद के लिए पहुंचेंगे. इस एप के बारे में अधिक से अधिक लोगों को भी जानकारी दी जाएगी, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग इसका लाभ उठा सकें.
अपराध पर लगाम लगाने में मिलेगी मदद
इस एप के जरिए आसपास घटने वाली घटनाओं, दुर्घटनाओं, आपदा और अपापुध जैसी अनेक अपराधों को रोकने में मदद मिल सकेगी. साथ ही क्राइम स्पॉट पर पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके अलावा भी इस एप में कई फीचर मौजूद हैं, जिससे व्यक्ति पैनिक बटन दबाकर अपनी लोकेशन सभी होमगार्ड को भेज सकता है. जिसकी मदद से उस दायरे में मौजूद होमगार्ड तुरंत अपनी मदद पीड़ित तक पहुंचा सकते हैं.
सीएम धामी ने लॉन्च किया था द्रुत एप
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 दिसंबर 2023 को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर द्रुत एप (Drut App) को लांन्च किया था. इसके साथ ही सीएम धामी ने होमगार्ड्स के लिए फायरिंग रेंज बनाने और विभागीय मोटरसाइकिल देने के साथ कई घोषणाएं की थीं.