उत्तराखंड में गैंगरेप-लूट के आरोपी 23 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट, रामपुर तिराहा कांड में हुई कार्रवाई
Advertisement

उत्तराखंड में गैंगरेप-लूट के आरोपी 23 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट, रामपुर तिराहा कांड में हुई कार्रवाई

Rampur Tiraha Incident:  अदालत ने अभियुक्तों के हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र को मिथ्या और भ्रामक मानते हुए निरस्त कर दिया...मामले की अगली सुनवाई तीन मार्च को होगी...

 

उत्तराखंड में गैंगरेप-लूट के आरोपी 23 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट, रामपुर तिराहा कांड में हुई कार्रवाई

देहरादून: रामपुर तिराहा कांड़ के सामूहिक दुष्कर्म, लूट, छेड़खानी आदि के दो मुकदमों में अदालत में हाजिर नहीं होने पर आरोपी 23 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए हैं. मुजफ्फरनगर ADJ कोर्ट ने अभियुक्तों के हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र को झूठा बताते हुए निरस्त कर दिया. मामले में अब अगली सुनवाई तीन मार्च को होगी.

कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट 
बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि अभियुक्त सरकारी सेवा में हैं इसलिए अदालत में उपस्थिति नहीं हो पाए हैं. कोर्ट ने तर्क को मिथ्या मानते हुए खारिज कर दिया और गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं.  इसके अलावा अभियुक्त विक्रम सिंह के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है.  कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया कि अभियुक्त को अदालत में तीन मार्च को हाजिर करें.

1994 में हुआ था रामपुर तिराहा क्षेत्र का कांड
1994 में उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा क्षेत्र में ये कांड हुआ था. उत्तराखंड की मांग कर रहे आंदोलनकारियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म ,छेड़छाड़, मारपीट और लूट का मामला है.  मामले में आरोप था कि पुलिस ने दिल्ली जाने के लिए निकले उत्तराखंड वासियों पर रामपुर तिराहा क्षेत्र में गोली चला दी थी. इस हत्याकांड मामले में सात लोगों की जान भी चली गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे. महिलाओं से रेप का आरोप भी लगाया गया.उत्तराखंड आंदोलन समिति की गुहार पर हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई से कराई थी. इस कांड में दो दर्जन से अधिक पुलिसवालों पर रेप, डकैती, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे मामले दर्ज हुए.

राज्य सरकार की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता परविंदर सिंह उत्तराखंड समिति की ओर से केपी सिंह एडवोकेट और सीबीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक सुनवाई में मौजूद रहे . 1994 से मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड मामला कोर्ट में चल रहा है.

Trending news