प्रियांशी को मिले 500 में पूरे 500 नंबर, देखें उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं के टॉपर का स्कोर

आज यानी 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां आप टॉपर्स की लिस्ट देख सकते हैं.

Apr 30, 2024, 15:21 PM IST
1/10

तीसरे नंबर पर हरीश

हरीश चंद्र बिजल्वाण पुत्र दर्शन लाल एवं सुनीता बिजल्वाण, एसवीआइएमसी आवास विकास ऋषिकेश को 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है. उनको 500 में 480 अंक मिले. 

 

2/10

दूसरा स्थान

अंशुल नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी व श्रद्धा देवी, एपीआइसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. उनको 500 में 483 अंक मिले.

 

3/10

पीयूष बारहवीं में टॉपर

बारहवीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है. उनको 500 में से 488 अंक यानी 97 फीसदी नंबर मिले. अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के छात्र रहे हैं. पीयूष के पिता का बचपन में देहान्त हो गया था. उनकी पढ़ाई का जिम्मा माता ने संभाला.

 

4/10

प्रदेश में तृतीय स्थान

आयुष पुत्र संजय शाह एवं पुष्पा देवी, एसवीएम आइसी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है. आयुष ने 495 अंक हासिल किए. 

 

5/10

शिवम को दूसरा स्थान

शिवम मलेथा पुत्र दिनेश चंद्र मलेथा एवं इंदू मलेथा को दूसरा स्थान मिला है. वह जनता एचएसएस मानिपुर चाका रुद्रप्रयाग के छात्र हैं. उनको 500 में 498 नंबर मिले. 

 

6/10

प्रियांशी ने 10वीं में किया टॉप

प्रियांशी रावत  ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर हाईस्कूल में टॉप किया है. वह पिथौरागढ़ की रहने वाली है. 

 

7/10

82.63 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट

इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 94 हजार 20 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा. 

 

8/10

10वीं में कितने छात्र पास

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल एग्जाम में कुल 1 लाख 15 हजार 666 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें से 89.14 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. 

 

9/10

कहां देख पाएंगे रिजल्ट

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

 

10/10

UK Board 10th 12th Result

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 30 अप्रैल 2024 यानी आज जारी हो गए हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link