उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 23 IAS-PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, देहरादून डीएम को मिली नई जिम्मेदारी
IAS PCS Transfer: बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे को सचिव राजस्व का जिम्मा मिला है और उनसे सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है.
Uttarakhand IAS-PCS Transfer: मंगलवार 30 अगस्त की देर शाम उत्तराखंड शासन ने 23 आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को अपर सचिव सूचना और महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई. आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी के साथ ही पूर्व से मौजूद जिम्मेदारियों को भी यथावत संभालेंगे. इस वक्त वह महानिदेशक विद्यालय शिक्षा के साथ ही प्रबंध निदेशक जीएमवीएन और निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: NCRB आंकड़ों पर अखिलेश का सवाल, डिप्टी सीएम ने दिया करारा जवाब! कहा: जिनके घर खुद शीशे के बने हों....
IAS सचिन कुर्वे और मंत्री रेखा आर्य की चर्चाएं तेज
वहीं, आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे को अब सचिव राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सचिव सचिन कुर्वे से सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी हटा दी गई है. दरअसल, पूर्व में आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे और विभागीय मंत्री रेखा आर्य के बीच तबादलों को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया था. हालांकि, उस दौरान जो तबादला लिस्ट जारी की गई थी, उसमें सचिन कुर्वे का नाम नहीं था, बल्कि उनका कद बढ़ाते हुए उन्हें पर्यटन विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसको लेकर मंत्री रेखा आर्य नाराज भी बताई जा रही थीं. अब उनसे खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग हटाया गया है. हालांकि, पर्यटन विभाग यथावत रहेगा.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: ड्यूटी के दौरान करंट लगने से सेना का जवान शहीद, सैन्य सम्मान के साथ गांव लाया गया शव
देहरादून डीएम सोनीका को मिली एक और जिम्मेदारी
अब आईएएस अधिकारी बृजेश कुमार संत सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा, अब देहरादून जिलाधिकारी सोनीका अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभालेंगी. इसके अलावा, आईएएस अधिकारी दीपेंद्र चौधरी सचिव प्रभारी शहरी विकास की जिम्मेदारी संभालेंगे.
नोएडा के गालीबाजों के बाद गुरुग्राम में शख्स ने निर्दोष सिक्योरिटी गार्ड पर बरसाए थप्पड़, Video हुआ वायरल