उत्तरकाशी हादसा: घटनास्थल पहुंचे शिवराज और धामी, कल सड़क हादसे में हुई थी 26 लोगों की मौत, रेस्क्यू खत्म
उत्तरकाशी जनपद की डामटा रिखाऊ खड्ड के पास रविवार देर शाम 7:00 बजे एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई....बस में चालक परिचालक सहित 30 लोग सवार थे.. जिसमें से 26 लोगों की मौत हो गई...उत्तराखंड के सीएम धामी और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया..फिलहाल रेस्क्यू खत्म हो गया है....
हेमकांत नौटियाल/उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद की डामटा रिखाऊ खड्ड के पास रविवार देर शाम 7:00 बजे है एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में चालक परिचालक सहित 30 लोग सवार थे जिसमें से 26 लोगों की मौत हो गई. तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर मैक्स अस्पताल देहरादून रेफर किया गया है जबकि 2 लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में चल रहा है. बस में सवार सभी घायल पन्ना मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
सुबह 8:30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल पहुंच गए हैं. जहां पर कल शाम 7 बजे हुई दुर्घटना का जायजा ले रहे हैं. मौके पर अभी भी जिला प्रशासन पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौजूद है.
देर रात्रि से रेस्क्यू कार्य जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. उत्तरकाशी आपदा परिचालन केंद्र ने बस दुर्घटनाग्रस्त मृतक और घायलों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं. उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बस दुर्घटनाग्रस्त पर हेल्पलाइन नम्बर जारी किए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अब तक 26 लोगों की मौत की खबर आई है. हमारी तरफ से सभी राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. डीएम और एसपी को मौके पर भेजा गया. गृहमंत्री ने NDRF की टीम मौके पर भेजी है. SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी फोन पर बात हुई है. लगातार हम लोग संपर्क में हैं.
Watch live TV