देवेंद्र विष्ठ/अल्मोड़ा: जिले की सोमेश्वर विधानसभा में भाजपा की रेखा आर्य ने तीसरी बार जीत इतिहास रचा. उन्होंने कांग्रेस के राजेन्द्र बरकोटी को 4940 मतों से हराया. पूर्व कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक रेखा आर्य ने जीत का जश्न मनाया. जीत की खुशी में अबीर-गुलाल का रंग मिलाते हुए रेखा आर्य और उनके समर्थकों ने जमकर होली भी खेली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी जी ने अगर हमें गले लगाया है तो निषाद पार्टी की सेना ने भी जीत दिलाई, उम्मीद है मिलेगा सम्मान-संजय निषाद


 


जनता का किया धन्यवाद
धामी सरकार में महिला बाल विकास मंत्री रही रेखा आर्य ने अपनी विधानसभा सोमेश्वर के बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाला और आम जनता को वोट देने के लिए धन्यवाद अदा किया. इसके बाद रेखा आर्य और उनके समर्थकों का जुलूस काफिले की शक्ल में विधानसभा के कई क्षेत्रों में घूमा. नवनिर्वाचित विधायक रेखा आर्य ने सोमेश्वर की जनता का आभार जताते हुए कहा कि आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेंगे. हमने पांच साल में जो काम किए हैं उस पर जनता ने मुहर लगाई है.


मायके में मिला बेटी को सम्मान
रेखा आर्या ने कहा कि यहां की जनता ने मायके में बेटी को सम्मान दिया है और एक बड़ी जीत दी है. निश्चित रूप से ये जीत यहां की जनता, संगठन और सोमेश्वर की जीत है. अगले पांच सालों में लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करना है. महिलाओं के लिए काम करना है. मेरी कोशिश रहेगी कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकें ये ही लक्ष्य है.


अमरोहा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो मजदूरों को रौंदा, दोनों की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव


नरेंद्र गिरी मौत केस: संदीप तिवारी की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने कहा-अपराध की गंभीरता को देखते हुए नहीं दी जा सकती बेल


WATCH LIVE TV