मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध अतिक्रमण, एवं खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित कार्रवाई करते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
Trending Photos
राम अनुज/देहरादून: अवैध खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसका असर अब जिले में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कदम उठा रही है.
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध अतिक्रमण, एवं खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित कार्रवाई करते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
मसूरी में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण पर कार्रवाई के पांचवे दिन राजस्व, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम द्वारा लंडोर बाजार आदि स्थलों में अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है. साथ ही संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण को चिन्हिकरण करने का कार्य गतिमान है. उप जिलाधिकारी मसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सड़कों एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मसूरी में लगातार सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए हटाने एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है.
साथ ही अतिक्रमण चिन्हत कर सम्बन्धित को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए जा रहे है, जिन्हें जल्द ही हटाया जाएगा तथा यह अभियान अभी लगभग 15 दिन और चलेगा. जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही आगे भी गतिमान रहेगी.
देहरादून विकासनगर ऋषिकेश रायवाला जैसे क्षेत्रों में अवैध खनन व भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. डीएम देहरादून आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कहीं भी अवैध खनन नहीं होना चाहिए सबसे ज्यादा विकास नगर क्षेत्र में अवैध खनन देखने को मिलता है ऐसे में अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठना लाजमी है?
WATCH LIVE TV