उत्तराखंड में बारिश का कहर: अब तक 42 की हुई मौत, 7 लोगों के लापता होने की खबर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1010797

उत्तराखंड में बारिश का कहर: अब तक 42 की हुई मौत, 7 लोगों के लापता होने की खबर

सीएम धामी ने आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, सीएम धामी ने देहरादून में वीडियो कॉल की मदद से सभी जिलों के डीएम से अपडेट लिया और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं...

उत्तराखंड में बारिश का कहर: अब तक 42 की हुई मौत, 7 लोगों के लापता होने की खबर

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश की वजह से हालात भयावह होते जा रहे हैं. अब तक प्रदेश में बारिश के दौरान हुए भूस्खलन से 42 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं. नैनीताल आपदा प्रबंधन ने जिले राज्य में 25 मौत और 7 लापता होने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि इन मृतकों में 14 उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर हैं. इसके अलावा, जानकारी मिल रही है कि रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया, सुनका ग्रामसभा में 9 मजदूर घर में ही जिंदा दफन हो गए हैं. इतना ही नहीं, झुतिया में ही एक मकान गिरने से दंपति और उनके बेटे की दबने से मौत हो गई.

पीएम मोदी आज देश को समर्पित करेंगे कुशीनगर International Airport, श्रीलंका से आएगा पहला विमान

600 लोगों का हुआ रेस्क्यू
मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक 600 लोगों से ज्यादा का रेस्क्यू किया जा चुका है.

यहां हुई लोगों की मौत
धारी ब्लॉक के दोषापानी: 5 मजदूर 
नैनीताल के क्वारब में 2, 
कैंचीधाम के पास 2, 
बोहराकोट में 2, 
ज्योलीकोट में 1
भीमताल के खुटानी में 1
अल्मोड़ा में 6 लोग जिंदा दफन हो गए हैं
चंपावत में 5 लोग जिंदा दफन हो गए हैं.

नदी में बहने से, मलबे के नीचे जिंदा दफन होने से, सिर पर मलबा गिरने से और करंट से भी लोगों की मौतें हुई हैं. 

श्री कृष्ण की धार्मिक नगरी मथुरा में ब्रज रजोत्सव शुरू, शरद पूर्णिमा पर विशेष आयोजन

सीएम धामी ने की मृतक आश्रितों को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा
सीएम धामी ने आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, सीएम धामी ने देहरादून में वीडियो कॉल की मदद से सभी जिलों के डीएम से अपडेट लिया और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सीएम ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत और बचाव कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर दिए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news