Uttarakhand IAS Transfer List: उत्तराखंड में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. धामी सरकार ने बुधवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश के कुल सात अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिनमें छह आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी शामिल हैं. बीते दिनों भी प्रदेश में अलग-अलग विभागों में बड़े पैमाने में फेरबदल किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर 
अरविंद सिंह ह्यांकी को आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है. आईएस रंजीत कुमार सिन्हा से सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ली गई है. डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव से अपर सचिव नियोजन का प्रभार वापस ले लिया गया है. रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव कृषि एवं कृषि कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है. 


वहीं, रोहित मीणा को महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड व मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सी रविशंकर को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा पीसीएस अधिकारी जयभारत सिंह को अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया है.