शरीर और मन दोनों को बनाता है सेहतमंद, आने वाले वर्षों में और भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा योग: CM धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
देहरादूनः 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए योगा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने हजारों लोगों के साथ योग किया और राज्य के साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक को योग के प्रति जागरूक करने के साथ ही, योग को दिनचर्या में शामिल करने एवं योग के महत्व का संदेश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी को परमार्थ निकेतन द्वारा गंगा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
पीएम का सपना अब पूरा होता दिख रहा- सीएम धामी
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज योग जन-जन तक पहुंचा है, उन्होंने कहा है कि योग दिवस एक उत्सव के रूप में मनाया जाए एवं लोगों में योग के प्रति उत्साह हो. यह सपना अब पूरा होता दिख रहा है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज योग को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाया है.
अगर हाथ की कलाई में अक्सर रबर बैंड डले रहते हैं, तो ये आपके लिए हो सकता है जानलेवा!
शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाता है योग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा योग से संपूर्ण शरीर की दिशा एवं दशा बदलती है साथ ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं. योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है. उन्होंने कहा आदिकाल से ऋषि-मुनियों ने योग को अपनाया है उनकी शक्ति एवं सफलता के पीछे योग एवं ध्यान है.
ऋषिकेश नगरी को योग धर्म संस्कृति आयुष की धरा- सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश नगरी को योग धर्म संस्कृति आयुष की धरा बताया. उन्होंने कहा जिस तरह ऋषिकेश से मां गंगा पूरे देश को जीवन देने का कार्य करती है, उसी प्रकार ऋषिकेश से योग का संदेश पूरे विश्व में जाता है. उन्होंने कहा योग अब एक वैश्विक पर्व बन गया है. योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम Yoga for humanity भी मनुष्य एवं मानवता हेतु योग के सकारात्मक संकेतों को दर्शाता है.
भारत मानवता की सेवा का जीता जागता उदाहरण- सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत की नीति हमेशा से सत्यता एवं न्याय के आधार पर आगे बढ़ने की रही है. हमारा देश मानवता की सेवा का जीता जागता उदाहरण है. कोरोना काल के बाद मेगा वैक्सीनेशन का कार्य भारत में चलाया गया. साथ ही मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर में भारत द्वारा वैक्सीन बांटने का कार्य किया गया. भारत ने हमेशा से सभी के सुख और कल्याण की कामना करते हुए 'सर्वे भवंतू सुखिन, सर्वे संतु निरामया' की भावना का संदेश दिया.
Drumsticks Benefits: आयुर्वेद में माना जाता सहजन को बहुत ही गुणकारी, जानें इसके फायदे
ऋषिकेश में पर्यटन की अच्छी सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
सीएम धामी ने कहा कि हमें उत्तराखंड राज्य को 25वें साल पर योग, संस्कृति, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है, जिसके लिए राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा सभी विभागों को अगले 10 वर्षों के विकास कार्यों का रोडमैप तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा आने वाले समय में ऋषिकेश क्षेत्र में पर्यटन हेतु और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
सीएम ने गंगा घाट पर किया गंगा स्नान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया था, जिस पर केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने हजारों की संख्या में योग करने आए लोगों के उत्साह को नमन करते हुए सभी को धन्यवाद अर्पित किया. इस दौरान सीएम ने परमार्थ निकेतन स्थित गंगा घाट पर गंगा स्नान किया.
योग को अपने परिवार के साथ करें- चिदानंद सरस्वती महाराज
परमार्थ निकेतन के प्रमुख चिदानंद सरस्वती महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि योग की राजधानी के रूप में विश्वविख्यात संतनगरी ऋषिकेश के गंगा के तट से आज योग का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योग हमें ऑलनेस, वेलनेस संदेश देता है, योग एक इंसान को दूसरे इंसान से और जीवमात्र को जीवमात्र से जोड़ता है. योग हमारे मन-मस्तिष्क की वर्जनाओं-बाधाओं को दूर करता है और सभी को आपस में प्रेम, विश्वास, सद्भाव से जोड़े रखने का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ योग में प्रतिभाग करके यह संदेश दिया कि योग को अपने परिवार के साथ करें.
कार्यक्रम में मौजूद रहीं कई बड़ी हस्तियां
इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक रेनू बिष्ट, विधायक दुर्गेश्वर लाल, पूज्य साध्वी भगवती, पौड़ी विधायक राजकुमार पौरी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, आयुष सचिव डॉ. पंकज पांडे, डीजीपी अशोक कुमार, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवंत सिंह चौहान, प्रो. सुनील कुमार जोशी, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत कुमार आर्य, (कुलपति, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय), डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी (निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड), पदमश्री और लोकगायक प्रीतम भरतवाण और वसंती बिष्ट एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
WATCH LIVE TV