वाराणसी: हाई कोर्ट के आदेश के बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पंचायत चुनाव (Varanasi Panchayat Chunav Arakshan Suchi) के आरक्षण को लेकर भारी उलटफेर हुआ है. यहां कई सीटों पर परिवर्तन हुआ है. नई आरक्षण सूची को कुछ लोगों में खुशी है तो वहीं पुराने दावेदार में गम भी है. हालांकि अभी इन दोनों तरह के लोगों के में संशय बना हुआ है, क्योंकि हाई कोर्ट के आदेश के बाद जारी होने वाली आरक्षण सूची के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा बदला आरक्षण का गणित
वाराणसी में जो सीटें पहले आरक्षित की गई थीं, वे अनारक्षित कर दी गईं. जबकि जो अनारक्षित थीं, वे आरक्षित हो गईं. जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार, सभी सीटों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. जिला पंचायत सदस्यों की 40  में से 24 सीटें आरक्षित की गई हैं.


UP पंचायत चुनाव Live Update: अब तक इन जिलों की आ चुकी है आरक्षण लिस्ट


694 ग्राम प्रधान पद
ग्राम प्रधानों की 694 में से 451 सीटें आरक्षित हुई हैं. ब्लॉक प्रमुख की आठ में से चिरईगांव, बड़ागांव, हरहुआ को छोड़कर बाकी 5 सीटें आरक्षित की गई हैं. 


1002 बीडीसी के पदों पर ऐसा है आरक्षण
क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) की 1007 सीटों में से 632 सीटें रिजर्व्ड कैटगरी में रखी गई हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों की 8978 में से 5442 सीटें भी रिजर्व्ड कैटिगरी में रखी गई हैं. इन सभी सीटों पर 23 मार्च तक आपत्तियां ली जाएंगी. इनके निस्तारण के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 26 मार्च तक किया जाएगा.


UP पंचायत चुनाव: महराजगंज के प्रधान, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष की पूरी लिस्ट


ये 16 सीटें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 


अनुसूचित जाति महिला- चोलापुर 5, चिरईगांव 4, चोलापुर 3


अनुसूचित जाति- चिरईगांव 1, हरहुआ 4, चिरईगांव 2, पिंडरा 3


ओबीसी महिला- काशी विद्यापीठ 1, काशी विद्यापीठ 4, काशी विद्यापीठ 2, हरहुआ 3


ओबीसी- चिरईगांव 3, पिंडरा 4, बड़ागांव 1, आराजीलाइन 1, आराजीलाइन 5, आराजीलाइन 6


महिला- चोलापुर 1, आराजीलाइन 1, सेवापुरी 2, सेवापुरी 4, हरहुआ 1, सेवापुरी 1, आराजीलाइन 2


ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पांच सीटें आरक्षित


पिंडरा - ओबीसी 
सेवापुरी - ओबीसी 
आराजीलाइन- महिला
चोलापुर - अनुसूचित जाति महिला
काशी विद्यापीठ- ओबीसी महिला 


VIDEO: नई आरक्षण सूची का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, उम्मीदवारों की बढ़ी धुकधुकी


ब्लॉकवाइज ग्राम प्रधान पदों की आरक्षण लिस्ट
पिंडरा ब्लॉक (Pindara Block Gram Pradhan List) के ग्राम प्रधान पदों की आरक्षण सूची


Pindra-pradhan Arakshan List by dadan vishwakarma on Scribd