UP पंचायत चुनाव Live Update: अब तक इन जिलों की आ चुकी है आरक्षण लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand869847

UP पंचायत चुनाव Live Update: अब तक इन जिलों की आ चुकी है आरक्षण लिस्ट

देर रात तक उन्नाव, बदायूं, बुलंद शहर, कन्नौज और फतेहपुर की सूची के बारे में जानकारी देंगे. साथ ही दिनभर में जिन जिलों की ग्राम पंचायत चुनाव की लिस्ट आते जाएगी, उनकी अपडेट हम यहां देते रहेंगे. 

UP पंचायत चुनाव Live Update: अब तक इन जिलों की आ चुकी है आरक्षण लिस्ट
LIVE Blog

हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार साल 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण सूची (Reservation List) जारी की जा रही है. फिलहाल, जिलेवार तरीके से आरक्षण का ब्योरा सामने आ रहा है. आइए जानते हैं किस जिले में कितनी सीटें आरक्षित हुई हैं. कल हमने 20 से ज्यादा जिलों के आरक्षण सूची के बारे में आपको बताया था.  

21 March 2021
09:01 AM

अब तक किन जिलों की लिस्ट हो चुकी है जारिए, डालिए एक नजर 

08:59 AM

महाराजगंज में किन पदों पर किस जाति के दावेदारों को टिकट
महाराजगंज में 12 ब्लॉक प्रमुख, 47 जिला पंचायत सदस्य, 882 ग्राम प्रधान और 1166 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सीटों के आरक्षण की तस्वीर साफ हो गई है. ब्लॉक प्रमुख के 5 व जिला पंचायत सदस्य के 17 पद अनारक्षित हैं.
पूरी लिस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Trending news