काशी में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या साढ़े 5 सौ से नीचे पहुंच गई है. जिसके साथ ही वाराणसी भी कोरोना कर्फ्यू से फ्री हो गया है. आज सुबह 7 बजे से ही दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं. जहां कोरोना कर्फ़्यू खुलने से दुकानदारों में खुशी है वहीं, युवाओं में काफी उत्साह दिखा.
Trending Photos
विशांत श्रीवास्तव\वाराणसी: काशी में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या साढ़े 5 सौ से नीचे पहुंच गई है. जिसके साथ ही वाराणसी भी कोरोना कर्फ्यू से फ्री हो गया है. आज सुबह 7 बजे से ही दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं. जहां कोरोना कर्फ़्यू खुलने से दुकानदारों में खुशी है वहीं, युवाओं में काफी उत्साह दिखा. हालांकि जिलाधिकारी का कहना है कि कोई लापरवाही न करे इसके लिए सख्ती के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा.
मास्क लगाना अनिवार्य
दुकानों पर दुकानदार और स्टाफ के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. इस दौरान दो गज की दूरी और सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए. यही अनिवार्यता खरीदारों के लिए भी लागू होगी. अगर इन नियमों का पालन नहीं होगा तो कार्रवाई की जाएगी.
आज से अनलॉक हुआ नोएडा-ग्रेटर नोएडा, 50% यात्रियों के साथ दौड़ी मेट्रो, दुकानें भी खुलीं
न्यायालयों में होगी सुनवाई
राजस्व व चकबंदी, न्यायालय कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए साप्ताह में पांच दिन खोले जाएंगे. न्यायालयों में हर दिन सुनवाई इस प्रकार की जाए, जिससे अनावश्यक भीड़-भाड़ न्यायालय परिसर के अन्दर व बाहर न हो. राजस्व विभाग न्यायालय में एक दिन में सुनवाई हेतु अधिकतम वाद की संख्या के आदेश को अलग से जारी करेंगे.
कौन-कौन सा विभाग खुलेगा
इन पर सप्ताहिक प्रतिबंध लागू नहीं होगें
VIRAL VIDEO: भारत के इस राज्य में देखा गया दुनिया का सबसे लंबा कोबरा! पहली बार आया नजर
VIDEO: काफी शातिर है यह कछुआ,पहले मछली को देता है लालच, फिर यूं बना लेता है शिकार
WATCH LIVE TV