Varanasi: बाबा की नगरी काशी में देश का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है. यहां एक ही छत के नीचे करीब 20 हजार लोग एक साथ बैठकर मेडिटेशन कर सकेंगे. साथ ही उमरहा स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ पूर्णाहुति में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तरया में एक रेलवे स्टेशन की सौगात की उम्मीद है.
Trending Photos
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं. इस दौरान वह काशी और पूर्वांचल के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. मोदी रविवार दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे, जिसके बाद वह काशी में लगभग 25 घंटे गुजारेंगे. बता दें, काशी में देश का पहला सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भक्तों की सहूलियत के लिए बड़ी घोषणा करेंगे.
देश का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर
7 मंजिला यह मंदिर 35 करोड़ की लागत से 64 हजार स्कवायर फीट (डेढ़ एकड़) में बनाया जा रहा है. देश में पहली बार कोई इतना बड़ा मेडिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है. मंदिर प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया, यहां सातों मंजिल पर 20 हजार लोग एक साथ मेडिटेशन (ध्यान) कर सकेंगे. 2004 से करीब 500 मजदूर लगातार मंदिर निर्माण में लगे हैं. इस मंदिर को बनाने का मकसद है कि लोग मेडीटेशन, योग साधना और संस्कृति से जुड़ सकें. साथ ही भारत के प्राचीन ऋषि, मुनियों को भी जान सकें.
महायज्ञ पूर्णाहुति में पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उमरहा स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ पूर्णाहुति में शामिल होने आ रहे है. इस दौरान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विज्ञान देव महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की थी. जिसमें विज्ञान देव महाराज ने तरया स्थित स्वर्वेद ज्ञान प्रेस के सामने एक रेलवे स्टेशन स्थापित करने की बात कही थी.
स्वर्वेद महामंदिर
दुनिया के सबसे बड़े विहंगम योग के केंद्र स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भक्तों की सहूलियत के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. स्वर्वेद महामंदिर के नाम पर ही तरया स्टेशन का निर्माण कराया जा सकता है. सारनाथ और कादीपुर के बीच इस स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव से उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर आने वाले लाखों भक्तों को सहूलियत होगी.
135 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास
स्वर्वेद महामंदिर के लोकार्पण के साथ ही संत सदाफल महाराज की 135 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास आगामी 18 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होना संभावित है. स्वर्वेद महामंदिर में एक साथ 20 हजार अनुयाकयियों के योग साधना करने की क्षमता है. संत सदाफल महाराज के विश्व के दर्जनों देशों में सैकड़ों आश्रम है. इसमें सबसे बड़ा उमरहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर है.
रेलवे स्टेशन की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी का कहना था, कि पियरी गांव के सामने पूर्व में रेलवे स्टेशन स्थापित था. जब रेलवे लाइन की पटरियां डबल हो गई तो स्टेशन समाप्त कर दिया गया. तरया में रेलवे स्टेशन स्थापित होने से देश के कोने-कोने से उमरहा पहुंचने वाले अनुयायियों को सहूलियत होती और क्षेत्र में लोगों को भी इसका लाभ मिलता. इस संबंध में रेल मंत्रालय में प्रक्रिया चल रही है.