Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्‍वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री गुरुवार तड़के काशी पहुंचे. बागेश्‍वर बाबा के वाराणसी पहुंचने पर भक्‍तों की भीड़ लग गई. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए भक्‍त बेताब नजर आए. भक्‍तों ने बागेश्‍वर बाबा के नाम के जयकारे भी लगाए. बागेश्‍वर बाबा के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा. बताया गया कि बागेश्‍वर बाबा फूलपुर क्षेत्र के ढोरा गांव अपने शिष्‍य के घर तड़के चार बजे पहुंचे थे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने शिष्‍य के घर पहुंचे बागेश्‍वर बाबा 
दरअसल, वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के ढोरा गांव में प्रशांत शुक्‍ला परिवार सहित रहते हैं. प्रशांत शुक्‍ला बागेश्‍वर बाबा के शिष्‍य हैं. ऐसे में जब बागेश्‍वर बाबा उनके घर पहुंचे तो अन्‍य भक्‍तों की इसकी जानकारी हुई. कुछ ही देर में धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के दर्शन के लिए भक्‍तों की भीड़ एकत्रित हो गई. भक्‍तों ने गुरु के दर्शन किए. कुछ देर अपने शिष्‍य के घर पर आराम करने के बाद बागेश्‍वर बाबा पंड‍ित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री गंतव्‍य की ओर रवाना हो गए. 


कौन हैं पंड‍ित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री? 
बता दें कि पंड‍ित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं. उनजन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था. 4 जुलाई 2024 को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 28 साल के हो गए. गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम में भगवान हनुमान का प्राचीन मंदिर इसी गांव में स्थित है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं और लोग बागेश्वर धाम देश-विदेश से आते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई गढ़ा, छतरपुर के एक सरकारी स्कूल से पूरी की.


 



उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!



यह भी पढ़ें : Varanasi Cricket Stadium: बनारस में बन रहा ईडेन गार्डन जैसा भव्य स्टेडियम, अमित शाह के बेटे के हाथों में जिम्मेदारी


यह भी पढ़ें : Navratri 2024: नवरात्रि पर पहली बार काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में विराजमान होंगी माता रानी, दर्शन के साथ 9 दिन जगमगाएगा मंदिर