clash In Banaras Hindu University: जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात में होस्टल के मेस में खाना खाने के दौरान छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद रात के करीब 12 बजे राजाराम और बिड़ला हॉस्टल के स्टूडेंट्स आपस में भिड़ गए.
Trending Photos
विशांत श्रीवास्तव/वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) परिसर में देर रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. राजाराम और बिरला छात्रावास के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई. पत्थर लगने से दोनों छात्रावास के कुछ छात्र घायल भी हो गए. BHU कैंपस में माहौल को देखते हुए कई थानों के पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
पेट्रोल बम फेंके गए
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात में होस्टल के मेस में खाना खाने के दौरान छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद रात के करीब 12 बजे राजाराम और बिड़ला हॉस्टल के स्टूडेंट्स आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि वहां पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान पेट्रोल बम भी फेंके गए.
Etawah Road Accident: रोडवेज बस खड़ी ट्राली से टकराई, दो की मौत, कई यात्री घायल
चौकी इंचार्ज हुए घायल
इस दौरान बीएचयू (BHU) चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडे के हाथ-पैरों में भी चोट लग गई. बताया जा रहा है कि क्लासेज फिर से शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर स्टूडेंट्स ने सिंह द्वार पर धरना-प्रदर्शन (BHU Students Protest) किया था. रात के समय राजाराम हॉस्टल के मेस में स्टूडेंट्स आपस में बातचीत कर रहे थे. इस दौरान विवाद हो गया.
कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
मामले की जानकारी होते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों छात्रावासों के छात्रों को शांत कराने की कोशिश करने लगी. लेकिन, छात्र किसी की बात मानने को तैयार ही नहीं थे. फिलहाल हालात काबू में हैं. दोनों गुटों को समझाने की कोशिश की जा रही है.
क्या कहना है पुलिस का?
काशी जोन के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि दो हॉस्टल्स के स्टूडेंट्स के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई. दोनों पक्षों की तरफ से ही शिकायत दर्ज कराई गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
WATCH LIVE TV