Prayagraj News: इस बार खास होगा प्रयागराज का माघ मेला, अयोध्या आए लाखों रामभक्त पहुंचेंगे तीर्थराज, सीएम योगी ने किए ये बड़े ऐलान
Prayagraj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. माघ मेला 2024 को यूपी की योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में कुंभ क्षेत्र का खुद स्थलीय निरीक्षण किया.
Prayagraj News: माघ मेला-2024 की तैयारियां परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां मेला प्राधिकरण के आईट्रिपलसी सभागार में माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की. करीब साढ़े तीन घंटे चली समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है.
सीएम योगी ने कहा कि जनवरी 2024 में आयोजित माघ मेला विशिष्ट होगा, क्योंकि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले लोग माघ मेले में आएंगे. सीएम योगी ने कहा कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए आया हूं, इस बार के माघ मेले के क्षेत्रफल में विस्तार किया गया है, इस बार 800 हेक्टेयर क्षेत्रफल में माघ मेले को बसाया जा रहा है,
6 सेक्टरों में बंटा होगा माघ मेला
सीएम योगी ने कहा कि कुल छह सेक्टर में माघ मेला क्षेत्र को बांटा गया है, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार छह अस्थाई पुल गंगा और यमुना की धारा पर बनाए जा रहे हैं, माघ मेला क्षेत्र में करीब चार हजार संस्थाएं बसाई जाएंगी, संस्थाओं को बसाने और उन्हें पहले से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है, इसके अलावा 100 किलोमीटर के दायरे में चकर्ड प्लेट की सड़क मेला क्षेत्र में बनाई जा रही है,
18 हजार से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है
माघ मेले में 18 हजार से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी किया जा रहा है स्वच्छ माघ मेला बनाने के लिए 21 हजार शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है, माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, गंगा और यमुना के तट पर 8 हजार फीट से अधिक स्नान घाट भी बनाए जा रहें हैं, सीएम योगी ने कहा कि इस बार का माघ मेला 2025 के महाकुंभ की तैयारियों के लिहाज से ट्रायल होगा,
कब से शुरू हो रहा माघ मेला
बता दें कि माघ मेला 14-15 जनवरी यानी मकर संक्रांति स्नान पर्व के साथ शुरू होगा, 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ पवित्र कल्पवास भी शुरू हो जाएगा, 9 फरवरी को मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी 14 फरवरी को होगी. 24 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व होगा, 8 मार्च को महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ माघ मेले का समापन होगा,
सीएम योगी अक्षयवट कॉरिडोर और नागवासुकि के पास रिवर फ्रंट टाइप सड़कों के साथ कई परियोजनाओं का निरीक्षण भी किए. इसके अलावा सीएम योगी ने अक्षयवट कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा भी की. अक्षयवट कॉरिडोर के लिए सरकार 18 करोड़ रुपये का बजट दिया गया था. अक्षयवट कॉरिडोर के लिए रेलिंग, शेड, बेंच और अन्य सुविधाएं विकसित की गई हैं.
माघ मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी बुधवार को पावन संगम तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन किए. इसके लिए त्रिवेणी तट पर जेटी बनाई थी. मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात समेत कई प्रमुख सचिव व विशेष सचिव मंगलवार शाम ही प्रयागराज पहुंच गए थे.
सीएम योगी के प्रयागराज का पूरा कार्यक्रम ऐसे रहा
दोपहर करीब 12.25 बजे सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा. पुलिस लाइन से सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचे. सर्किट हाउस से सीएम योगी सीधे संगम नोज पहुंचे, यहां पर मुख्यमंत्री स्नान घाट का निरीक्षण किए. वह किला घाट पर बन रहे पक्के घाट का भी निरीक्षण किए. सीएम योगी अक्षयवट कॉरिडोर परियोजना का भी स्थलीय निरीक्षण के साथ अक्षयवट स्थित पातालपुरी और सरस्वती कूप का भी निरीक्षण किया. 1.54 बजे माघ मेला क्षेत्र में बन रहे पांटून पुलों का भी निरीक्षण किया. सीएम मौजगिरी घाट पर बन रहे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण, 2.10 बजे नागवासुकी मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ प्रस्तावित रिवर फ्रंट एरिया का भी निरीक्षण, 2.25 बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी माघ मेला 2024 और महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा की.