Govinda Birthday Special: एक दौर था जब फिल्म कोई भी हो, कहानी कोई भी हो और हीरोइन कोई भी हो लेकिन गोविंदा का जादू बॉक्स ऑफिस पर जरूर चलता था. यहीं वजह था कि 90 के दशक में उन्हें बॉक्स ऑफिस किंग कहा जाता था. आज गोविंदा अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर फैन्स समेत बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. बचपन में गोविंदा अपनी मां के साथ रहे और गरीबी में पले-बढ़े. फिर जवानी में उन्होंने जीतोड़ मेहनत की और फिर गोविंदा ने कमाल ही कर दिया. एक्टर ने एक बार दावा किया था कि उनकी मां निर्मला देवी जो भी भविष्यवाणी करती थी वो सच साबित हो जाती थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन थीं गोविंदा की मां?
आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की मां एक फेमस एक्ट्रेस और सिंगर थी. निर्मला देवी के नाम से मशहूर गोविंदा की मां पहले मुस्लिम थीं, बाद में उन्होंने अपना धर्म बदल लिया और हिंदू बन गईं. इसके बाद वो साध्वी भी बन गई थीं. उनका जन्म 7 जून 1927 को वाराणसी में हुआ था. गोविंदा की मां का असल नाम नजमा था. बनारस के न्यूजिक घराने से ताल्लुक रखने वाली क्लासिकल सिंगर निर्मला देवी का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. 


धर्म बदलकर बनीं निर्मला देवी
एक्टर अरुण कुमार अहूजा के प्यार में पड़ने के बाद 1941 में उन्होंने शादी कर ली. फिर अपना धर्म बदल लिया. जिसके बाद उनका नाम बदलकर निर्मला देवी रखा गया. निर्मला देवी के पांच बच्चे हुए. जिनका नाम कामिनी, पद्मा, कृति कुमार, पुष्पा आनंद और गोविंदा है. गोविंदा के पैदा होने के बाद निर्मला देवी पूरी तरह से भक्ति में डूब गईं. 15 जून 1996 में उनका निधन मुंबई में हो गया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया था कि उनकी मां ने अपनी मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.


मां के करीब थे गोविंदा
गोविंदा ने गायकी अपनी मां से ही सीखी है. एक्टर अपनी मां के काफी करीब थे और उनका हर कहना भी मानते थे. गोविंदा अक्सर अपने इंटरव्यू में अपनी मां के बारे में बातें करते हैं. ऐसा उनकी वाइफ सुनीता ओझा ने भी कई बार बताया कि गोविंदा बहुत अच्छे बेटे हैं और वो अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. आज भी वो अपनी मां की तस्वीर के दर्शन करने के बाद ही घर से बाहर निकलते हैं. आज भी उन्हें याद करके इमोशनल हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें: Ravi Kishan: जिंदगी की सबसे बड़ी भूल, रवि किशन ने क्यों दोबारा ऐसा न करने की खाई कसम