वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी केस में एक नया मोड़ आया है. दरअसल, आज ज्ञानवापी परिसर में स्थित सील वजूखाने को छोड़ अन्य सभी जगहों का वैज्ञाानिक सर्वे किया जाना है जोकि आज यानी 24 जुलाई 2023, सोमवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. इस काम के लिए दिल्ली, पटना और आगरा से एएसआई की 30 सदस्यीय टीम रविवार रात को ही वाराणसी पहुंच गई थी. हिंदू पक्ष ने सर्वे में मदद करने की बात कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
वहीं जिला जज के आदेश के विरुद्ध सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने सुनवाई का हवाला दिया और सर्वे की तिथि आगे करने की भी मांग की है. कमेटी ने कहा है कि सोमवार को सर्वे में शामिल नहीं होंगे. सर्वे का बहिष्कार करेंगे. दूसरी ओर सर्वे को देखते हुए शहर की सुरक्षा को और चौकस कर दिया गया है. जिले में हाई अलर्ट भी घोषित है. 


आदेश की अवमानना
सील वजूखाने को छोड़ पूरे परिसर के एएसआई सर्वे से जुड़े जिला जज की कोर्ट के दिए आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने अवमानना याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है और कहा है कि एएसआई सर्वे का आदेश देकर सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश की अवमानना हुई है. हालांकि, इस पर जल्द सुनवाई होने की उम्मीद है।


जिला जज का आदेश 
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने 21 जुलाई को अपने आदेश में ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़ अन्य जगहों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण  (एएसआई) वैज्ञानिक जांच की मांग मान लिया था. रिपोर्ट बनाकर 4 अगस्त तक देने का भी आदेश दिया और बताने को कहा कि क्या मंदिर तोड़कर उसी के ऊपर मस्जिद बनाई गई.


और पढ़ें- Rashifal 24 July 2023: बिजनेस में संभलकर डील करें ये दो राशि के लोग, ऑफिस में भी होगा तनाव, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे  


WATCH: दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में पार्किंग को लेकर दे-दनादन, लाठियों से हुए वार