Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी से जुड़े 24 मुकदमे अभी  कोर्ट में अभी विचाराधीन हैं. ज्ञानवापी के लिए  33 साल से लड़ाई जारी है.  तीन बार अधिवक्ता आयुक्त ने सर्वे भी किया.  इस मामले में पहली बार एएसआई की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल हुई.  24 मुकदमे जिला और सत्र न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े विचाराधीन हैं. मगर, गुरुवार को अब तक के इतिहास में पहली बार एएसआई ने ज्ञानवापी में सर्वे करके रिपोर्ट दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले भी जिला व सत्र न्यायालय की अदालत से एएसआई सर्वे (ASI Survey)  के आदेश हुए थे, मगर सुप्रीम कोर्ट के स्थगन (Supreme Court adjournment) आदेश के चलते प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पाई थी. हालांकि श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन की मांग वाली याचिका में अधिवक्ता आयुक्त की सर्वे रिपोर्ट को आधार पर मानकर जिला जज की कोर्ट ने एएसआई सर्वे कराया.