Lok Sabha Chunav 2024:राजसमंद लोकसभा सीट के मतों की गणना 4 जून को कांकरोली स्थित राजकीय बालकृष्ण विद्या भवन हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी.मतगणना को लेकर राजसमंद जिला प्रशासन सहित राजनीतिक दलों ने भी तैयारी पूरी कर ली है.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024:राजसमंद लोकसभा सीट के मतों की गणना 4 जून को कांकरोली स्थित राजकीय बालकृष्ण विद्या भवन हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. राजसमंद संसदीय सीट में शामिल आठों विधानसभाओं की कुल 2135 ईवीएम की गणना की जाएगी. इसके लिए गणना कक्ष, टेबल, राउंड, स्ट्रांग रूम निर्धारित कर अलग-अलग कक्ष बनाए हैं.
बता दें कि इस चुनाव परिणाम में भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी व कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर सहित 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना को लेकर राजसमंद जिला प्रशासन सहित राजनीतिक दलों ने भी तैयारी पूरी कर ली है.
राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना कमरा नंबर 49, 50 और 56 में होगी. मतगणना कक्ष में एक-एक टेबल आरओ और एआरओ की होगी जबकि अन्य टेबलों पर काउंटिंग होगी. प्रत्येक कक्ष में क्षमतानुसार विधानसभा वार अलग-अलग टेबल लगाई जाएंगी. इसके अलावा दो अलग-अलग कक्षों में 24 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाए जाएंगे.
गणना के दौरान मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 28 राउण्ड, जबकि सबसे कम ब्यावर और नाथद्वारा में 24 राउण्ड होंगे. डेगाना और भीम के लिए 27, जैतारण के लिए 26, कुंभलगढ़ और राजसमंद के लिए 25 राउण्ड में गणना प्रस्तावित है. ब्यावर विधानसभा के लिए रूम संख्या 14 में आरओं सहित 13 टेबल लगेगी.
मेड़ता विधानसभा के लिए रूम संख्या 44 में आरओं सहित 11 टेबल, डेगाना विधानसभा के लिए रूम संख्या 37 में आरओं सहित 13 टेबल, जैतारण विधानसभा के लिए रूम संख्या 07 में आरओं सहित 13 टेबल, भीम विधानसभा के लिए रूम संख्या 47 में आरओं सहित 11 टेबल, कुंभलगढ़ विधानसभा के लिए रूम संख्या 24 में आरओं सहित 11 टेबल, राजसमंद विधानसभा के लिए रूम संख्या 19 में आरओं सहित 11 टेबल एवं नाथद्वारा विधानसभा के लिए रूम संख्या 40 में आरओं सहित 11 टेबल पर मतगणना होगी.
इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए रूम संख्या 49 में 11 एवं रूम संख्या 56 में 13 टेबलों पर पोस्टल बैलेट की गणना होगी. वहीं रूम संख्या 50 में पांच टेबल पर सर्विस वोटर की काउंटिंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें:क्या सच में मुस्लिम आरक्षण होगा राजस्थान में खत्म, 4 जून के बाद होगा बड़ा फैसला !