Numerology: कुंडली में ग्रहों के अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए करें ये छोटे-छोटे उपाय, मूलांक अनुसार रखें शुभ चीजें
Advertisement
trendingNow12268642

Numerology: कुंडली में ग्रहों के अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए करें ये छोटे-छोटे उपाय, मूलांक अनुसार रखें शुभ चीजें

Date Of Birth Luck: अंक शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें पास में रखने से बंद किस्मत के ताले खुल सकते हैं. बता दें कि इसके लिए व्यक्ति को अपनी जन्म की तिथि का पता होना आवश्यक है, जिससे कि उसे शुभ परिणामों की प्राप्ति हो सकती है, आइए जानें कैसे.

 

numerology

Ank Shastra Jyotish: अंक शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति को मजबूत बनाया जा सकता है. यदि व्यक्ति को अपना डेट ऑफ बर्थ पता हो तो उसके अनुसार उसे कौन सी वस्तुओं को धारण करना चाहिए या फिर उन्हें अपने पास रखना चाहिए ताकि उससे उनका भाग्योदय हो सके. आइए अंक शास्त्र में विस्तार में डेट ऑफ बर्थ के अनुसार इन शुभ वस्तुओं के बारे में जानें.

डेट ऑफ बर्थ 01, 10, 19 या 28

अंक शास्त्र के अनुसार किसी भी महीने की 01, 10, 19 या 28 तिथि में जन्मे लोगों को सोना धारण करना चाहिए. सोना से कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है. ऐसा करने से अपार सफलता की प्राप्ति होती है. इसके लिए सोने की माला, अंगूठी या फिर कानों में टॉप्स पहन सकते हैं.  

डेट ऑफ बर्थ 02, 11, 20 या 29

अंक शास्त्र के अनुसार किसी भी महीने की 02, 11, 20 या 29 तिथि में जन्म हुआ हो तो उन्हें हमेशा अपने पास चांदी का सिक्का रखना चाहिए.  ऐसा करने से कुंडली में सभी ग्रह धीरे धीरे मजबूत होते चले जाते हैं.  जिससे कि जीवन में कामयाबी हासिल होने लगेगी. घर में भी सुख और शांति बनी रहेगी.

डेट ऑफ बर्थ 03, 12, 21 या 30

किसी भी महीने की 03, 12, 21 या 30 तिथि में जन्मे लोगों को अपने पास हमेशा पीला रुमाल रखना चाहिए. ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है.

Ganesh Stotram: बुधवार के दिन सिर्फ इस स्तोत्र को पढ़ने मात्र से ही दूर हो जाती है धन की समस्याएं, नहीं रहेगा कोई दुख
 

डेट ऑफ बर्थ 04, 13, 22 या 31

किसी भी महीने की 04, 13, 22 या 31 तिथ में जन्मे लोगों को अपने पास लकड़ी से बना कलम रखना चाहिए. ऐसा करने से सोचने समझने की शक्ति में बढ़ोतरी होती है. साथ ही बुद्धि का भी विकास होता है.

डेट ऑफ बर्थ 05, 14 या 23
 
किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों को अपने पास हरे रंग का पर्स रखना चिहए. ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है. इससे जीवन काफी सुखमय बितेगा.

Aaj Ka Rashifal: आज बुधवार को बन रहा है मालव्य योग, कुंभ, मीन समेत इन राशियों को होगा धनलाभ, पढ़ें राशिफल
 

डेट ऑफ बर्थ 06, 15 या 24

किसी भी महीने की 06, 15 या 24 की तिथि में जन्मे लोगों को हीरा धारण करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी समस्याओं से जल्द ही निज़ात मिलेगा.

डेट ऑफ बर्थ 07, 16 या 25

किसी भी महीने की  07, 16 या 25 की तिथि में जन्मे लोगों को मेटल की घड़ी पहननी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति का मन शांत रहेगा. जिससे कि व्यक्ति अपने जीवन में हर फैसला सोच समझ कर लेगा. जिससे कि भविष्य में सफलता अवश्य हासिल होगी.

डेट ऑफ बर्थ 08, 17 या 26

किसी भी महीने की 08, 17 या 26 तिथि में जन्में लोगों को अपने पास हमेशा नीले रंग का रुमाल रखना चाहिए. इससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का एहसास होगा. जिससे कि व्यक्ति का ध्यान गलत दिशा में नहीं भटकेगा.

डेट ऑफ बर्थ 09, 18 या 27

किसी भी महीने की 09, 18 या 27 तिथि में जन्में लोगों को अपने हाथों में कलावा बांध कर रखना चाहिए. इससे बुरी नजर से बचने में मदद मिलेगी ही साथ ही मन भी शांत रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news