लखनऊ: अब प्रदेश के छोटे शहरों में भी उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अपनी आवासीय योजनाएं को लॉन्च करने वाला है जिसकी शुरुआत फिलहाल कर दी गई है. इतना ही नहीं आवासीय योजनाओं के भूमि अर्जन के लिए करोड़ों रुपये का बजट को मंजूर कर दिया गया है. आवासीय योजनाएं पहले चरण में तीन जिलों में लॉन्च भी कर दिए गए. इन तीन जिलों में पहले चरण में लगभग 7000 प्लॉट लॉन्च कर दिए गए हैं जिससे कि इस योजना के तहत जरूरतमंदों को आवास दिलाया जा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वांचल के जिलों से शुरुआत
बेहतर परिवहन साधनों और बढ़ते रोजगार के विकल्प के कारण पलायन में कमी आई है जिससे आवास की जरूरतें बढ़ी है. छोटे जिलों में अवैध कॉलोनी का विस्तार देखा जा सकता है. होता जा रहा है. जिसकों ध्यान में रखकर नियोजित विकास देने को लेकर अब सरकार गंभीर हो गई हैं. प्रदेश के छोटे जिलों में भी अब आवास विकास परिषद द्वारा कॉलोनी विकसित की जाएगी जिसकी शुरुआत पूर्वांचल के जिलों से की जा रही है. इस जिलों में प्रतापगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे नाम शामिल हैं. 


गाजीपुर जिले में 65 हेक्टेयर में प्रोजेक्ट 
जानकारी है कि गाजीपुर, मऊ से लेकर प्रतापगढ़ तक आवासीय योजना लाने के प्रस्ताव को पास कर दिए गए हैं. परिषद गाजीपुर जिले में 65 हेक्टेयर में प्रोजेक्ट लेकर आएगा जिसके जरिए लगभग 1400 प्लॉट यहां पर विकसित किए जाने हैं. जिसमें ग्राम अंधऊ के साथ ही  जमुनादेवा की भूमि शामिल हैं जिनको विकसित करने के लिए योजना के तहत 865 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य तय किया गया है.


प्रतापगढ़ में योजना
प्रतापगढ़ जिले में पड़ने वाली कटरा रोड पर योजना लाई जाएगी. इसके लिए टेउंगा, भूपियामऊ, बडनपुर के साथ ही जहनईपुर गांव की भूमि लेने की योजना है जिसके लिए 131.61 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होगा. इस तरह करीब 2200 भूखंड सृजित हो सकेगी.


मऊ में योजना
मऊ में सबसे अधिक 3400 प्लॉट पर योजना को लगाया जाएगा जिसमें यहां के रेवरीडीह, मेघई, शहरोज से  मुहम्मदपुर व डाडीखास गांव की जमीने ली जाएंगी जिनकी लगभग 200 हेक्टेयर जमीन पर आवासीय योजना को उतारा जाएगा. जमीन अधिग्रहण व विकास कार्यों के लिए इस जिले में भी 3781 करोड़ रुपये खर्च करने की सीमा तय की गई है. 


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से संबंध 
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के करीबइन तीनों जिलों में आवासीय योजनाएं उतारी जाएंगी. ध्यान दें कि मऊ, गाजीपुर और प्रतापगढ़ इन तीनों जिलों से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निकलता है. इस तरह बड़े शहरों के लिए इन योजनाओं से आनाजाना आसानी से हो सकेगा.


और पढ़ें- Govinda Birthday Special: जन्म से मुस्लिम गोविंदा की मां ने अपनाया था हिंदू धर्म, बनारस की गायिका का बेटा कैसे बना बॉलीवुड स्टार? 


और पढ़ें- वाराणसी से चलने वाली महामना एक्सप्रेस हरियाणा तक जाएगी, कोच भी बढ़ेंगे