IIT BHU में हिंदी में भी कर सकेंगे बीटेक की पढ़ाई, इसी सत्र में मिलेगा विकल्प!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand978712

IIT BHU में हिंदी में भी कर सकेंगे बीटेक की पढ़ाई, इसी सत्र में मिलेगा विकल्प!

बीएचयू आईआईटी के डायरेक्टर आचार्य प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि जो बच्चे हिंदी माध्यम से पढ़ाई करते हैं, उन्हें अचानक जब बीटेक इंग्लिश मीडियम में करना पड़ता है तो काफी दिक्कत हो जाती है. जिससे कई बच्चे बी.टेक छोड़ भी देते हैं. 

IIT BHU में हिंदी में भी कर सकेंगे बीटेक की पढ़ाई, इसी सत्र में मिलेगा विकल्प!

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) हिंदी माध्यम से बीटेक करने के इच्छुक छात्रों के लिए सुविधा देने जा रहा है, जहां इस सत्र में छात्र हिंदी में भी बीटेक की पढ़ाई कर सकेंगे. बीएचयू आईआईटी देश का पहला ऐसा संस्थान होगा जो छात्रों को बी टेक हिंदी माध्यम से करने का भी विकल्प देगा.

बीएचयू आईआईटी के डायरेक्टर आचार्य प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि जो बच्चे हिंदी माध्यम से पढ़ाई करते हैं, उन्हें अचानक जब बीटेक इंग्लिश मीडियम में करना पड़ता है तो काफी दिक्कत हो जाती है. जिससे कई बच्चे बी.टेक छोड़ भी देते हैं. साथ ही केवल अंग्रेजी के कारण उनमें बहुत से छात्र फर्स्ट सेमेस्टर में फेल हो जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बीएचयू आईआईटी ने फैसला लिया है कि वह आगामी दिनों में बीटेक फर्स्ट ईयर हिंदी माध्यम से भी करने का विकल्प देगा. 

UP में गंदगी की तो खैर नहीं: योगी सरकार ने बनाए नए नियम, भरना पड़ेगा 100 से 3000 रुपये तक जुर्माना

बता दें, बीते साल शिक्षा मंत्रालय ने भी छात्रों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए आईआईटी में भी हिंदी माध्यम से बीटेक की पढ़ाई करने पर विचार किया गया था. हालांकि, कोरोना के चलते इस पर काम शुरू नहीं हो सका. लेकिन अब इस पर आईआईटी बीएचयू ने सहमति दे दी है. आगामी दिनों में बीटेक फर्स्ट ईयर हिंदी माध्यम से भी करने का विकल्प देगा. 

संस्थान के ऐनी बेसेंट व्याख्यान कक्ष संकुल में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है. यहां 1 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णय लिए जाएंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news