Jaunpur News: यूपी के जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया और लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब का है, पूरा मामला?
बुधवार सुबह अनुराग अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था. तभी उसके पड़ोसी लालता यादव और उसका बेटा रमेश तलवार लेकर आए. जब अनुराग ने भागने की कोशिश की तो रमेश ने उसे पकड़कर तलवार से हमला किया और उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. अनुराग की मां जब अपने बेटे की चीख सुनकर बाहर आई तो उसने यह भयानक दृश्य देखा और बेहोश हो गई. कुछ समय बाद जब उसे होश आया तो वह बेटे के कटे सिर को सीने से लगाकर रोने लगी. 


इंटरनेशनल ताइक्वांडो में जीता  कांस्य पदक 
अनुराग यादव ने हाल ही में नोएडा में हुई ओपन नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था और इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी हासिल किया था. वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था जिसकी पांच बहनें हैं.


भूमि विवाद के कारण हुई हत्या   
डीएम दिनेश चंद्र ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है और कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी अजय पाल शर्मा ने पुष्टि की है कि यह हत्या 40 साल पुराने भूमि विवाद के चलते हुई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.


अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया हमला 
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है. एक तरफ़ दोनों साथ-साथ हैं तो वहीं दूसरी तरह सरकार जितनी कमज़ोर और निष्क्रिय होती जा रही है. अपराधी उतने ही ताक़तवर और सक्रिय होते जा रहे हैं.


इसे भी पढे़: Bihar Police Accident: दीपावली ड्यूटी पर जा रही बिहार पुलिस की बस का बलिया में एक्सीडेंट, 29 जवान अस्पताल में भर्ती


 


इसे भी पढे़:  Varanasi News: गंगा आरती के नाम पर कमाई-उगाही!, काशी के पुजारी-पुरोहितों ने खोला मोर्चा