PM मोदी ने की CM योगी की तारीफ, कहा-कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने बहुत अच्छी तरह संभाला
काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है. जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.`
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं., करीब 8 महीने बाद आज पीएम मोदी वाराणसी आए हैं. पीएम मोदी ने बटन दबाकर काशीवासियों को 1475 करोड़ से ज्यादा की सौगात लोगों को दी है. पीएम मोदी ने वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की. उन्होंने तीन पंक्तियां भोजपुरी में बोलीं. इसके बाद संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों से मुलाकात का मौका मिला है.
पीएम मोदी ने बीएचयू में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई का उद्घाटन भी किया. इससे पहले, पीएम का विशेष विमान जब बाबतपुर एयरपोर्ट पर तो उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की.
मेडिकल हब बन रही है काशी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अभी यूपी में करीब 550 ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है. आज बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट्स यहां लोकार्पण भी किया गया है. काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है. जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.'
गंगा आरती के लाइव प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन्स लगाने का ऐलान
पीएम मोदी ने काशी को बड़ी सौगात देते हुए कहा, 'पूरी काशी में दिखेगी गंगा की लाइव आरती, LED स्क्रीन लगाई जाएंगी. बड़ी स्क्रीन्स के माध्यम से गंगा जी के घाट पर और काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती का प्रसारण पूरे शहर में संभव हो पाएगा. शहर में जगह-जगह लग रही बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन्स और घाटों पर लग रहे टेक्नॉलॉजी से लैस इन्फॉर्मेशन बोर्ड, ये काशी आने वालों की बहुत मदद करेंगे।'
बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था. लेकिन काशी समेत यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया.
मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूं, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ''उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है.
यूपी में आज कानून का राज
पीएम मोदी ने कहा आज सीएम योगी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यूपी में आज कानून का राज है. माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है. बहनों और बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप हमेशा चिंता में रहते थे, वो स्थिति भी बदल गई है.
पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ
पीएम मोदी ने सीएम योगी की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद हर काम को संभालते हैं. वह हर काम पर बारीकी से नजर रखते हैं और काशी से लेकर पूरे प्रदेश में हो रहे कामों की निजी तौर पर निगरानी करते हैं
कोरोना वॉरियर्स का जताया आभार
कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं. मैं यूपी में कोरोना वॉरियर्स और इस संकट से निपटने वाली पूरी टीम का आभारी हूं. आप लोगों ने जिस तरह से दिन रात जुटकर काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वह बहुत बड़ी सेवा है. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब दिमागी बुखार और इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी से यहां कितनी मुश्किलें आती थीं.'
जापान के पीएम भी करेंगे शिरकत
गौरतलब है कि आईआईटी ग्राउंड में पीएम मोदी करीब 6000 लोगों को सम्बोधित करेंगे. सम्बोधन के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से सम्पूर्णनद विश्वविद्यालय जाएंगे. इसके बाद रुद्राक्ष भवन पहुंचेंगे. रुद्राक्ष भवन में जापान के प्रतिनिधि मंडल के साथ जापान के पीएम भी वर्चुअली शिरकत करेंगे.
पीएम मोदी एक रुद्राक्ष पौधा भी लगाएंगे
पीएम मोदी रुद्राक्ष भवन पहुंच कर रुद्राक्ष का एक पौधा भी लगाएंगे. कोविड प्रोटोकॉल के तहत शहर के प्रबुद्धजनों को रुद्राक्ष भवन में संबोधित करेंगे. सम्बोधन के बाद वापस सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय से सेना के हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे. पीएम मोदी का काशी में सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 3.00 बजे तक का कार्यक्रम है.
16 जुलाई को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, एजेंडे में मिशन 2022!
नहीं देखी होगी ऐसी रस्म! दुल्हन के सिर पर रखा पापड़ों का ढेर, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान
बुलंदशहर में घर के अंदर मिले मां-बेटे के शव, CCTV कैमरे भी उखाड़ ले गए हत्यारे
WATCH LIVE TV