जानकारी के मुताबिक शिकारपूर कोतवाली क्षेत्र के मूल निवासी रमेश का परिवार कुछ दिन पहले ही खुर्जा में शिफ्ट हुआ था. पुलिस दावा करती है कि घर में बाहरी लोगों का आना-जाना था मगर घर का दरवाजा सिर्फ परिचित लोगों के लिए ही खुलता था.
Trending Photos
मोहित गोमट/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हरी एंक्लेव कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कॉलोनी में स्थित घर में मां बेटे की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. पुलिस अपनी शुरुआती जांच में मृतकों के किसी पहचान वाले के द्वारा मां बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जता रही है. पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद मृतक मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिवार कुछ दिन पहले ही खुर्जा में शिफ्ट हुआ
जानकारी के मुताबिक शिकारपूर कोतवाली क्षेत्र के मूल निवासी रमेश का परिवार कुछ दिन पहले ही खुर्जा में शिफ्ट हुआ था. पुलिस दावा करती है कि घर में बाहरी लोगों का आना-जाना था मगर घर का दरवाजा सिर्फ परिचित लोगों के लिए ही खुलता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है.
सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए हत्यारे
घटना स्थल की फोरेंसिक टीम से जांच कराई है. दोनों शवों को देखकर प्रतीत होता है जैसे कई दिन पहले मां-बेटे की हत्या की गई हो, वहीं हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए जबकि घर के बाहर लगे दो कैमरों को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की करवाई कर रही है.
पुलिस कर रही है जल्दी ही वारदात का खुलासा का दावा
पुलिस अधिकारी घटना का जल्द अनावरण करने का भी दावा कर रहे हैं, पूरे मामले में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है की एक घर मे मां बेटे की आज डेड बॉडी मिली है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्रतीत होता है कि हत्या किसी जानने वाले ने की है, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा फिलहाल हत्याकांड की गंभीरता से जांच की जा रही है.
बस उखड़ने वाला ही था मेले का झूला, फिर एक शख्स की हिम्मत ने बचाई कई लोगों की जान
WATCH LIVE TV