Kashi Vishwanath Prasad: काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का प्रसाद बदल गया है. यहां बाबा को अब अपना प्रसादम चढ़ाया जाएगा. आज यानी विजयदशमी पर प्रसादम चढ़ाया जा रहा है.
Trending Photos
Kashi Vishwanath Prasad: आज से काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ को अपना प्रसाद चढ़ाया जाएगा. बाबा के प्रसाद को प्रसादम नाम दिया गया है, जो पूरी तरह से शास्त्र सम्मत होगा. बाबा के प्रसादम की बिक्री मंदिर परिसर में ही लगे स्टॉल से शुरू हो गई है. पहली बार विजयादशमी के मौके पर बाबा विश्वनाथ को प्रसादम चढ़ाया गया. जानकारी के मुताबिक, विद्वानों की टीम ने पहले शास्त्रों का अध्ययन किया. फिर चावल के आटे, चीनी और बेल पत्र के चूर्ण से प्रसाद बनाया. प्रसाद में इस्तेमाल किए जाने वाला बेल पत्र बाबा को चढ़ाया जाने वाला ही है. उसी बेल पत्र का चूर्ण बनाकर प्रसादम में मिलाया गया है.
सख्त है प्रसाद बनाने का नियम
बताया जा रहा है कि बाबा विश्वनाथ के प्रसाद को बनाने का नियम काफी सख्त है. इसे बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन ने कई शर्तें भी रखी हैं. जो शर्तें रखी गईं हैं उनमें साफ कहा गया है कि बाबा का प्रसादम सिर्फ हिंदू कारीगर ही बनाएंगे. साथ ही सभी धार्मिक मान्यताओं और नियमों को ध्यान में रखकर ही प्रसादम बनेगा. जो भी कारीगर प्रसादम बनाएंगे उनका स्नान करना अनिवार्य होगा. ऐसे वक्त में ये मामला सामने आया है, जब तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम की गुणवत्ता और उसमें मिलावट की खबरें सामने आईं. फिर उनकी सख्ती से जांच हो रही है.
महीनों पहले हुआ था ऐलान
वैसे मंदिर प्रबंधन ने ये फैसला तत्काल प्रभाव से नहीं लिया है, बल्कि करीब 10 महीने पहले श्री काशी विश्वनाथ न्यास ने अपना प्रसादम बनाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद काम शुरू हुआ और विद्वानों की प्रसादम बनाने की तैयारियों में जुट गई. प्रसादम बनाने के लिए पुराणों का अध्ययन किया गया. फिर चावल के आटे से प्रसादम बनाने का निर्णय लिया गया. इस फैसले पर विद्वानों का कहना है कि धान भारतीय फसल है. इसका जिक्र पुराणों में है. भगवान कृष्ण और सुदामा के संवाद में भी चावल का जिक्र है.
कैसे बना बाबा के लिए प्रसादम?
अध्ययन करने वाले विद्वानों की मानें तो भोलेनाथ को चावल के आटे का भोग लगता था. वहीं, शिव पूजन में बेल पत्र का भी अपना ही महत्व है, इसलिए बाबा विश्वनाथ को जो बेल पत्र चढ़या जाता है उसे जुटाया गया, फिर उस बेल पत्र को धुलकर साफ किया गया. जब ये बेल पत्र सूख गया तो इसके बाद बेलपत्र का चूर्ण तैयार किया गया. जब ये बेल पत्र का चूर्ण तैयार हो गया तो इसे प्रसादम में मिलाया गया.
किसे मिली प्रसादम की जिम्मेदारी?
अमूल कंपनी को बाबा विश्वनाथ के लिए प्रसाद बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके बाद मंदिर प्रबंधन के नियमों और शर्तों को ध्यान में रखकर कंपनी ने दस दिनों का प्रसादम बना दिया है. बाबा के इस प्रसादम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रमाणीकरण संस्था से भी मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद अब बाबा विश्वनाथ को अपना प्रसादम चढ़ने लगा है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी दिवाली से पहले जाएंगे वाराणसी, काशी के लोगों को देंगे 1300 करोड़ की सौगात
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi News हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!