जेल में सजा काट रहे हाथी को मिल सकती है आजादी! हत्या के जुर्म में डेढ़ साल से है कैद
गुस्से में मिट्ठू ने एक व्यक्ति को जान से मार दिया था. जिसके लिए बबुरी थाने में हाथी और उसके महावत पर हत्या, आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
वाराणसी: आपने अक्सर गुनाह करने पर इंसानों को सजा काटते हुए सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर के साथ ऐसा होते सुना है. आप ये सुनकर हैरत में पड़ गए होंगे, लेकिन यह सच है. हमारे देश में ऐसे कई मामले भी सामने आते रहे हैं, जहां जानवरों को भी कानून ने सजा सुनाई है और उन्होंने वो सजा काटी भी. ऐसा ही एक मामला यूपी के वाराणसी जिले का है. यहां एक हाथी 'मिट्ठू' करीब डेढ़ सालों से हत्या के जुर्म में सजा काट रहा है. अब वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने इसकी रिहाई को लेकर पहल की है.
UP Corona Update: यूपी में कम हो रहे केस, 24 घंटे में आए 12547 नए मामले, 28404 लोग हुए ठीक
क्या है पूरा मामला?
यह घटना चंदौली की है. दरअसल, 20 अक्टूबर 2020 को रामनगर की रामलीला चल रही थी. महावत के साथ मिट्ठू भी मेले में गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेले से वापस लौटते वक्त कुछ लोगों ने मिट्ठू के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस बात से गुस्साए मिट्ठू ने एक व्यक्ति को जान से मार दिया था. जिसके लिए बबुरी थाने में हाथी और उसके महावत पर हत्या (आईपीसी की धारा 302) का मुकदमा दर्ज किया गया. व्यक्ति की मौत के बाद वन विभाग ने हाथी को सीज कर लिया था. यह हाथी पालतू था. लेकिन हाथी के मालिकों पर आरोप था कि वे अवैध तरीके से उसे पाल रहे थे. हालांकि, इस मामले में महावत को जमानत मिल गई थी, लेकिन मिट्ठू आज तक सजा काट रहा है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे ने कोरोना काल में ही कर ली शादी, तस्वीरें मचा रही हैं इंटरनेट पर धूम
वाराणसी कमिश्नर ने रिहाई को लेकर की बात
बता दें कि मिट्ठू फिलहाल चंदौली के एक बाग में बने एक अस्थायी जेल में सजा काट रहा है. डेढ़ साल से बेड़ियों में जकड़े रहने के कारण वह ना तो सही से बैठ पाता है और ना ही चल-फिर पाता है. इस बात का पता जब वाराणसी के कमिश्नर को लगा तो उन्होंने नई दिल्ली चिड़ियाघर के डायरेक्टर रमेश पांडेय पैरोल पर रिहाई को लेकर बातचीत की. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि मिट्ठू जल्द ही रिहा होकर लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क छोड़ा जा सकता है. इसे लेकर वन्य विभाग के अधिकारी भी काफी खुश हैं, क्योंकि मिट्ठू वहां पर आजाद रहेगा.
ये भी देखें- Viral Video: मेमने को बांधना शख्स को पड़ा भारी, बकरी ने किया ऐसा हाल रखेगा जिंदगी भर याद!
WATCH LIVE TV