प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1,77,643 है.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हालांकि, प्रदेश में कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12,547 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 28,404 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, 281 मरीजों की मौत हो गई है. बता दें कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1,77,643 है.
सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला प्रदेश
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में प्रदेश में 2 लाख 56 हजार 755 टेस्ट किए गए. जिसमें 1,12,000 टेस्ट आरटीपीसीआर के माध्यम से हुए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश 4 करोड़ 44 लाख 27 हजार 447 टेस्ट के साथ देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य बन गया है.
ये भी पढ़ें- चित्रकूट जेल गैंगवार: अंशुल ने मुकीम पर 13 पर मेराज पर दागीं 3 गोलियां, खुद पुलिस की 20 गोलियां खाकर मरा
लखनऊ में भी मामलों में कमी
राजधानी लखनऊ में भी नए मामलों में कमी हुई है. बीते 24 घंटों में लखनऊ में 617 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, वाराणसी में 476, कानपुर नगर में 197, प्रयागराज में 172 और मेरठ में 879 नए मामले सामने आए हैं.
यहां देखें पूरी लिस्ट-:
17 मई से 23 जिलों में होगा 18+ का वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 17 मई से प्रदेश के 5 और जिलों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. इन जिलों में मिर्जापुर, बांदा, गोंडा, आजमगढ़, बस्ती शामिल हैं. आपको बता दें कि अभी प्रदेश के 18 जिलों में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसमें लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं.
ये भी देखें- Viral Video: मेमने को बांधना शख्स को पड़ा भारी, बकरी ने किया ऐसा हाल रखेगा जिंदगी भर याद!
WATCH LIVE TV