Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2567230
photoDetails0hindi

रायबरेली-जौनपुर रूट पर बनेगा बाईपास, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों की लगेगी लॉटरी

उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लगतार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में एक तरफ एक्सप्रेसवे का जाल लगातार बिछ रहा तो वहीं हाईवे के जरिए भी रोड कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जा रहा है.

हाईवे को मिली मंजूरी

1/9
हाईवे को मिली मंजूरी

लखनऊ से वाराणसी हाईवे के बीच ग्रीनफील्ड बाईपास बनाने को मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 1272 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं.

कहां बनेगा

2/9
कहां बनेगा

यह नेशनल हाईवे-31 के रायबरेली-जौनपुर रूट पर लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज में 2-लेन का बनेगा. 

 

आसान होगा सफर

3/9
आसान होगा सफर

इससे बनने रायबरेली से जौनपुर तक का सफर आसान हो जाएगा. पहले जहां इसके बीच की दूरी को तय करने में लंबा वक्त लगता था. वह अब घटकर चंद मिनटों का रह जाएगा.

 

जाम से मुक्ति

4/9
जाम से मुक्ति

अभी यहां वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. जिसके चलते लोगों को जाम से जूझन पड़ता है. लेकिन अब इससे निपटने के लिए खास इंतजाम की तैयारी कर ली गई है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

बचेगा समय

5/9
बचेगा समय

बाईपास बनने से सफर में लगने वाले समय में 75 मिनट से 40 मिनट की बचत होगी. इतना ही नहीं लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज में भीड़भाड़ भी कम होगी.

प्रतापगढ़ को फायदा

6/9
प्रतापगढ़ को फायदा

इन परियोजनाओं से प्रतापगढ़ क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा. साथ ही कृषि उपज, गन्ना आदि का परिवहन आसान होगा.

 

बढ़ेगी लॉजिस्टिक क्षमता

7/9
बढ़ेगी लॉजिस्टिक क्षमता

लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज के लिए बाईपास का निर्माण होने से लखनऊ-वाराणसी कॉरिडोर की लॉजिस्टिक दक्षता में भी वृद्धि होगी.

 

आसपास के लोगों को फायदा

8/9
आसपास के लोगों को फायदा

इस बाईपास के बन जाने से इसके आसपास के रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा. प्रतापगढ़ के लालगंज, मोहनगंज और रानीगंज जैसे कस्बों में जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी.

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.