PM Varanasi varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी महीने के आखिरी सप्‍ताह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का संभावित दौरा कर सकते हैं. पीएम मोदी का यहां का सांसद बनने के बाद का ये 44वां दौरा है. पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्‍यमंत्री योगी ने मंगलवार को काशी में जाकर तैयारियों का भी जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को में कुल 33 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने आ रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी लखनऊ में 19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 फरवरी को वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास माना जा रहा है. पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर गए थे. 19 फरवरी को भी पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर जा सकते हैं. 23 फरवरी को पीएम मोदी वाराणसी में कुल 33 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी का ये एक महीने में तीसरा दौरा होगा.  काशी में पीएम का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है.  हालांकि अभी इसके लिए प्रोटोकाल जारी नहीं किया गया है.


गंगा घाट से हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के तहत नमो घाट से हेलिकॉप्टर सेवा का उद्धाटन करेंगे. इसके साथ ही धार्मिक शहरों से काशी का जुड़ाव हवाई मार्ग से भी होगा. इसको लेकर काशी के नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हो गए हैं. सेवा की शुरूआत होने से पर्यटकों को काफी सुविधा होगी. इसके शुरू होने से पर्यटन सेक्टर में और बूम आएगा. 


पहली सेवा काशी-अयोध्या के बीच 
ये देश का पहला ऐसा गंगा घाट है, जहां पर हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ पर्यटकों को मिलेगा. पर्यटन विभाग के अनुसार पहली सेवा काशी-अयोध्या के बीच होगी. पर्यटन अधिकारियों के अनुसार काशी से अयोध्या, आगरा और चित्रकूट, प्रयागराज, मथुरा तक की सैर की जा सकेगी.  उद्धाटन होने के बाद यात्रा पैकेज आदि की डिटले शेयर की जाएगी.  आगरा, अयोध्या में हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन करने वाली कंपनी ही इसका संचालन करेगी.


ये होंगी सुविधाएं
इस घाट पर फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन के साथ ही ओपन एयर थिएटर, विसर्जन कुंड, बाथिंग कुंड, चेंजिंग रूम और फ्लोटिंग जेटी का निर्माण हुआ है. फूड कोर्ट, प्ले जोन, वीआईपी लाउंज, पार्किंग आदि की व्यवस्था बेहतर माहौल के साथ की जा रही है. प्रस्तावित 23 फरवरी के दौरे को देखते हुए हेलिपोर्ट संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में है. पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.


ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हो सकते पीएम
योगी आदित्यनाथ सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 4.0 के तहत 10 लाख करोड़ के एमओयू (समझौता ज्ञापन) 19 फरवरी को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में करेगी.  इस एमओयू से राज्य में 33.50 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर सकते हैं.  इसमें देश विदेश के निवेशकों को आमंत्रित किया गया है.


पीएम मोदी बीते साल दिसंबर की 17-18 तारीख को वाराणसी गए थे. पीएम मोदी ने नमो घाट पर 15 दिवसीय तमिल संगमम्-2.0 का शुभारंभ किया. इसके साथ ही कन्या कुमारी से बनारस तक की काशी तमिल एक्सप्रेस और बनारस से नई दिल्ली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.


UP Weather Today: बसंत पंचंमी पर मौसम के बदले तेवर, यूपी के इन 20 जिलों में आंधी-बारिश के साथ गिरेंगे ओले


Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था के जरुरी इंतजाम