नई दिल्ली: सहारनपुर के जिलाधिकारी ने एक पंचायत कार्यकारी अधिकारी को कथित तौर पर गला काटने की धमकी दे डाली. इसका एक वीडियो एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में साफ-साफ जिलाधिकारी और पंचायत अधिकारी की बातचीत को सुना जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में सहारनपुर के जिलाधिकारी पीके पांडे ने पंचायत अधिकारी को कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा, 'हम गला काट देंगे तुम्हारा.' दरअसल मामला काम में लापरवाही को लेकर था, जिससे जिलाधिकारी गुस्से में आए और उन्होंने गला काटने धमकी दे डाली.


 



VIDEO: बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में भीड़ ने मुस्लिम युवक को खंभे से बांधकर पीटा, इलाज के दौरान मौत


वीडियो में सहारनपुर के जिलाधिकारी नगर पंचायत बेहट के कामों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी दौरान फाइल को देखते हुए वे गुस्से में नगर पंचायत के कर्मी को कथित तौर पर गला काटने की धमकी देते हैं. डीएम इस बात से नाराज थे कि नगर पंचायत के दस्तावेजों का सत्यापन सही वक्त पर वहीं हो सका था. काम में कोताही बरतने से नाराज जिलाधिकारी ने पहले तो नगर पंचायत अधिकारी को धमकी, लेकिन वे यहीं नहीं रुके. इसके तुरंत बाद उन्होंने पंचायत अधिकारी से कहा, 'जल्दी काम करो, नहीं तो गला काट दिया जाएगा.'