VIDEO: सहारनपुर के डीएम ने पंचायत अधिकारी को दी धमकी, `हम गला काट देंगे तुम्हारा`
सहारनपुर के जिलाधिकारी पी.के. पांडे ने पंचायत सदस्य को कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा, `हम गला काट देंगे तुम्हारा.`
नई दिल्ली: सहारनपुर के जिलाधिकारी ने एक पंचायत कार्यकारी अधिकारी को कथित तौर पर गला काटने की धमकी दे डाली. इसका एक वीडियो एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में साफ-साफ जिलाधिकारी और पंचायत अधिकारी की बातचीत को सुना जा सकता है.
वीडियो में सहारनपुर के जिलाधिकारी पीके पांडे ने पंचायत अधिकारी को कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा, 'हम गला काट देंगे तुम्हारा.' दरअसल मामला काम में लापरवाही को लेकर था, जिससे जिलाधिकारी गुस्से में आए और उन्होंने गला काटने धमकी दे डाली.
VIDEO: बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में भीड़ ने मुस्लिम युवक को खंभे से बांधकर पीटा, इलाज के दौरान मौत
वीडियो में सहारनपुर के जिलाधिकारी नगर पंचायत बेहट के कामों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी दौरान फाइल को देखते हुए वे गुस्से में नगर पंचायत के कर्मी को कथित तौर पर गला काटने की धमकी देते हैं. डीएम इस बात से नाराज थे कि नगर पंचायत के दस्तावेजों का सत्यापन सही वक्त पर वहीं हो सका था. काम में कोताही बरतने से नाराज जिलाधिकारी ने पहले तो नगर पंचायत अधिकारी को धमकी, लेकिन वे यहीं नहीं रुके. इसके तुरंत बाद उन्होंने पंचायत अधिकारी से कहा, 'जल्दी काम करो, नहीं तो गला काट दिया जाएगा.'