VIDEO: अफसर के फरमान पर हाथ में ड्रिप-ग्लूकोज की बोतल लिए छुट्टी का फॉर्म भरने ऑफिस पहुंची महिला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand552784

VIDEO: अफसर के फरमान पर हाथ में ड्रिप-ग्लूकोज की बोतल लिए छुट्टी का फॉर्म भरने ऑफिस पहुंची महिला

डाक्टर ने महिला कर्मचारी को बेड रेस्ट की सलाह दी तो केन्द्रीय कर्मचारियों की सेवा शर्तो के मुताबिक उन्हें अपने रिपोर्टिंग आफिसर से सिक मेमो यानि फार्म नम्बर जी-92 लेने की आवश्यक्ता आन पड़ी.

VIDEO: अफसर के फरमान पर हाथ में ड्रिप-ग्लूकोज की बोतल लिए छुट्टी का फॉर्म भरने ऑफिस पहुंची महिला

कानपुरः ऑफिस के सीनियर्स द्वारा अपने जूनियर्स के साथ किया गया बर्ताव कभी कभी कितना अफसोसजनक होता है इसका नजारा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला. यहां के एक अफसर ने अपनी जूनियर महिला कर्मचारी को बीमारी के अवकाश फॉर्म भरने के लिये अस्पताल के बिस्तर से तलब कर लिया और उस बीमार महिला को अपनी नौकरी बचाने की खातिर कलाई में वीगो लगाये और हथेली पर ग्लूकोज की बोतल थामे आफिस आना पड़ा. 

दरअसल, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के टिकट रिजर्वेशन काउंटर तैनात क्लर्क सुष्मिता दास की तबियत दो दिन पहले खराब हुई थी. जिस कारण वह रेलवे के लोको अस्पताल में भर्ती थी. डाक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी तो केन्द्रीय कर्मचारियों की सेवा शर्तो के मुताबिक उन्हें अपने रिपोर्टिंग आफिसर से सिक मेमो यानि फार्म नम्बर जी-92 लेने की आवश्यक्ता आन पड़ी.

fallback

बीमार सुष्मिता ने अपने दो सहकर्मियों को चीफ रिजर्वेशन सुपरवाईजर भवानी प्रसाद के पास से जी-92 फार्म लाने के लिये भेज दिया. सुष्मिता का आरोप है कि उनके सहकर्मियों को फार्म नहीं दिया गया और चीफ रिजर्वेशन सुपरवाईजर ने कहलवाया कि सिक मेमो लेने के लिये बीमार कर्मचारी को खुद आना होगा.

fallback

स्टाफ की तमाम मान मनौव्वल के बाद भी जब सुपरवाईजर नहीं माने तो सुष्मिता हाथ में लगा वीगो और मुट्ठी में ग्लूकोज की बोतल पकड़कर अधिकारी के सामने आई और सिक मेमो के लिए आवेदन किया.

इस मामले में चीफ रिजर्वेशन सुपरवाईजर भवानी प्रसाद ने मीडिया के सामने सफाई देते हुए कहा कि जी-92 फार्म ताले में बन्द थे और चाबी डिप्टी सीटीएम के पास थी, इससे उसे तत्काल जारी नहीं किया जा सका था.

Trending news