108 Feet Long Aggarbatti: 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पूजा के लिए बनी स्पेशल अगरबती गुजरात के वडोदरा से अयोध्या के लिए रवाना हो गई है. 108 फीट लंबी इस विशेष अगरबत्ती को एक खास प्रकार के लंबे से ट्रक में ले जाया जा रहा है. इस अगरबत्ती का वजन करीब 3500 किलो बताया जा रहा है. विभिन्न प्रकार की सामग्री से तैयार हुई इस अगरबत्ती की लागत 5 लाख रुपये बताई जा रही है.