Lord Sita-Ram Painting:नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी पर गेहूं, चना, उड़द, मक्का, मूंग सहित 11 तरह के 101 क्विंटल अनाज से सीता-राम की 121 फीट लंबी और 91 फीट चौड़ी कलाकृति का निर्माण किया गया. इसे बनाने के लिए मध्य प्रदेश से शिल्पकार सतीश गुर्जर अपने आठ सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे. यह कलाकृति रंगभूमि मैदान की 11 हजार 11 स्क्वॉयर फीट जमीन पर बनाई गई.