Ram Mandir Special Laddu Prasad: राम मंदिर के लिए आने वाले हजारों उपहारों में हैदराबाद के लड्डू की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है क्योंकि 22 जनवरी को उद्घाटन के बाद 23 जनवरी को इस लड्डू का प्रसाद भक्तजनों में बांटा जाएगा. यह लड्डू 1265 किलो का है जिसे हैदराबाद से अयोध्या लाया गया है. हैदराबाद के केटर्स ने इस विशाल लड्डू को तीन दिन में तैयार किया है.