'रिश्वत नहीं दे सकते तो मेरे घर में पुताई कर दो'... रिश्वत के बदले पुताई का ये अनोखा मामला सामने आया है गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील से....सिकंदर नाम के युवक का आरोप है कि जब वह अपनी जमीन नाम कराने के लिए तहसील आया तो लेखपाल ने रिश्वत में उससे दस हजार रुपये की मांग कर डाली. मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले सिंकदर से पहले तो लेखपाल ने अपने घर में पुताई करा ली और तबादला हो जाने की बात कहकर ना तो उसका काम किया और ना ही उसकी मजदूरी के पैसे दिये. हालांकि एसडीएम ने अब सिकंदर को कार्रवाई का भरोसा दिया है. जिसके बाद गरीब सिकंदर को राहत की सांस आई है. वरना सिकंदर को समझ आ नहीं आ रहा था कि अब करे तो करे क्या.