Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और मरने से पहले अपने दोस्तों के नाम वीडियो बनाया और उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. युवक ने मरने से पहले बताया कि उसके दोस्त ने बहाने से उसकी आईडी पर तीन लाख रूपए का लोन ले लिया जो अब अब चुकाता नहीं है और मांगने पर वह गालियां देता है. मेरी पत्नी को भी गाली दी जिससे आहत होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.