UP Police Viral Video: 'सुरक्षा - आपकी - संकल्प हमारा' ...यूपी पुलिस का यह स्लोगन तो आपने सुना या देखा ही होगा. मुरादाबाद की पुलिस तो इससे एक कदम आगे है..वो सुरक्षा क्या हथकड़ी लगे कैदियों की सेवा में भी तत्पर दिखाई दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसवाले हथकड़ी लगे एक कैदी को सिगरेट पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कैदी को पेशी के लिए कोट ले जाया जा रहा था.