Dress Code for Hanuman Ji Temple in Aligarh: अलीगढ़ के अचलतालाब स्थित ऐतिहासिक हनुमान जी मंदिर में भक्तों के प्रवेश को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं. मंदिर प्रशासन के निर्देश के मुताबिक अब मुस्लिम महिला पुरुषों को मंदिर में प्रवेश वर्जित होगा, क्योंकि उनका मानना है कि वो लोग केवल चोरी या गलत काम के इरादे से ही मंदिर में आते हैं. वहीं छोटे कपड़े और कटी-फटी जींस पहनकर भी मंदिर में प्रवेश की मनाही कर दी गई है.