Saras and Arif Friendship Video: अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती के चर्चे लगातार जारी है. अलग किए सारस से मिलने के लिए आरिफ 20 दिन बाद कानपुर के चिड़ियाघर पहुंचा और वहां अपने दोस्त सारस का हाल जाना. इस दौरान आरिफ को देखकर सारस खुशी से चहक उठा. आरिफ ने उसे उड़ने का इशारा किया तो वह चिड़ियाघर के बाड़े में ही उड़ने की कोशिश करने लगा. देखें आरिफ और सारस की दोस्ती का भावुक करे देने वाला नया वीडियो.